जोधपुर. शहर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेलकूद गतिविधियों को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित जिमनास्टिक, बॉक्सिंग साइकिलिंग, वेटलिफ्टिंग सहित खेलों को स्थानीय प्रशासन की ओर से बंद कर दिया गया है.
इस संबंध में खिलाड़ियों ने पहले भी प्रशासन को ज्ञापन देकर इन खेल गतिविधियों को पुनः चालू करने की मांग की थी, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे खिलाड़ी लंबे समय से अपनी नियमित प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं.
खिलाड़ियों ने बताया कि उनमें से कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि नेशनल मेडलिस्ट है और वो आगे के गेम के लिए अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से 20 किलोमीटर दूर चैनपुरा स्टेडियम में जाने को कहा है, लेकिन वे लोग उस स्टेडियम में जाने के लिए असमर्थ है.
पढ़ें- जोधपुरः मादक पदार्थ तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
प्रदर्शन करने आए खिलाड़ियों ने बताया कि अगर समय रहते प्रशासन ने कोई उचित कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में इसको लेकर मजबूरन विरोध करना पड़ेगा. खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के नाम प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर इन खेल गतिविधियों को उन्हें बहाल करने और सुचारू रूप से संचालित करवाने की अनुमति देने की मांग की.