बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार बालेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर के कार से एक पिस्टल बरामद की है. साथ ही कार में सवार 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- विधायकों पर 8 अगस्त तक कराए नोटिस तामील, एकलपीठ 11 अगस्त को तय करें स्टे एप्लिकेशन
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि सभी थाना अधिकारियों को लोकल और स्पेशल एक्ट में अधिकाधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के. पंवार, बालेसर पुलिस उपाधीक्षक राजुराम चौधरी के निर्देशन में बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी ने पुलिस जाब्ता के साथ नाकेबंदी के दौरान कार को रुकवा कर तलाशी ली तो बिना नम्बरी इस कार में एक पिस्टल और खाली मैग्जीन मिली.
जिस पर कार चालक हजूर खान पुत्र मुस्ताफ खान निवासी मोखेरी, बरकत खान पुत्र कासम खान निवासी बरकत कॉलोनी फलोदी, अकरम खान पुत्र मोहम्मद रफीक उम्र 19 साल निवासी बरकत कॉलोनी फलोदी, मोहम्मद साबिर पुत्र सदीक खां निवासी फलोदी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणित
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उक्त कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एसआई दीपसिंह भाटी, हेड कांस्टेबल डूंगर राम, कांस्टेबल सुमेर सिंह, नारायण सिंह, सुभाष विश्नोई सहित पुलिसकर्मियों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जायेगा.