जोधपुर. राज्य विधानसभा में फेस के लिए बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर जिले के फलोदी उपखंड मुख्यालय के अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिए जाने से फलोदी के वाशिंदे बहुत खुश हैं. लोगों का कहना है कि बरसों से फलोदी को जिला बनाने की मांग चल रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला अस्पताल घोषित कर इस मांग को आगे बढ़ाने का काम किया है. वहीं लोगों का कहना है, कि हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में फलोदी को जिला भी बनाया जाएगा.
बजट में फलोदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला अस्पताल बनाने की घोषणा के बाद फलोदी कस्बे के लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और फलोदी से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले महेश व्यास का स्वागत किया. महेश व्यास ने कहा, कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार इस कार्यकाल में फलोदी को जिला बनाने की घोषणा के जरूर करेगी.
पढ़ेंः जोधपुरः पुलिस ने खेत में दबिश देकर अफीम के 355 पौधे नष्ट किए
गौरतलब है, कि फलोदी जोधपुर शहर से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर है और इसके आगे की सीमा जैसलमेर से लगती है. जो जोधपुर जिला मुख्यालय से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके चलते लंबे समय से फलोदी को जिला बनाने की मांग चल रही है. दूर-दराज के लोगों को जिला कार्यालय के लिए लंबी यात्रा नहीं करनी पड़े. इसके लिए फलौदी से जुड़े दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए जोधपुर से ज्यादा बीकानेर नजदीक पड़ता है. इसके चलते बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग फलौदी जाना पसंद करते है.