जोधपुर. कोरोना से सामान्य होती स्थितियों के साथ ही लोगों की व्यवसाय, नौकरी व शिक्षा के लिए विदेश जाने की तैयारी होने लगी है. लेकिन विदेश यात्रा के दौरान वैक्सीनेशन कंपलिट सर्टिफिकेट (Vaccination Complete Certificate) अनिवार्य होने से ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.
सरकार की पुरानी गाइडलाइन के नियमानुसार टीके की पहली डोज लगाने के 84 दिन बाद दूसरी डोज लगनी थी. लेकिन इस दौरान कई लोगों के वीजा (visa) या वर्क परमिट (work permit) खत्म हो रहे हैं. जिसे लेकर राज्य व केंद्र सरकार (central government) ने विदेश वर्क परमिट (Foreign work permit) व एज्यूकेशन वीजा (education visa) के आधार पर ऐसे लोगों को दूसरी डोज समय से पहले लगाने के लिए शिथलता दे दी है. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे.
पढ़ें: राजस्थान में राहत देने की तैयारी, गहलोत सरकार जल्द जारी कर सकती है नई गाइडलाइन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा (Chief Medical Officer Dr Balwant Manda) ने बताया कि ऐसे कई लोगों ने संपर्क किया था, जिसके बाद हमने राज्य सरकार (state government) से निर्देश मांगे थे. इस संदर्भ में केंद्र से भी एसओपी जारी हो गई है. जिसके आधार पर विदेश जाने वालों के आवश्यक दस्तावेज के आधार पर कोविशिल्ड (Covishield) की दूसरी डोज 28 दिन में लग सकेगी.
पढ़ें: टीकाकरण नीति पर SC की फटकार के बाद पीएम मोदी ने की मुफ्त वैक्सीन की घोषणा
डॉ. मंडा ने बताया कि अभी सर्टिफिकेट ऑनलाइन जनरेशन (certificate online generation) के लिए तकनीकी कार्य जारी है. जल्दी ही सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जारी होगा. तब तक कार्यालय से जारी किया जाएगा. जिससे विदेश जाने वालों को आसानी होगी.
हालांकि इसमें यह भी स्पष्ट है कि यह सुविधा वीजा रखने वालों को ही मिलेगी. विदेश घुमने के नाम पर यह सुविधा नहीं है. बता दें कि 18 से 44 वर्ष की उम्र वर्ग का टीकाकरण शुरू होने के बाद दूसरी डोज लगाने की समयावधि को बढाकर 84 दिन कर दिया गया है. जबकि पूर्व में 4 से 6 सप्ताह थी.