ETV Bharat / state

जोधपुर: सीवरेज का पानी घरों तक पहुंचा, लोग परेशान - leaking of sewerage chamber

जोधपुर के उदय मन्दिर आसन क्षेत्र में सीवरेज के चैंबर लीक होने और पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गंदा पानी घरों की नींव में लग रहा है. लेकिन, नगर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

जोधपुर की खबर,  leaking of sewerage chamber
चैंबर लीक से जगह-जगह रूका पानी
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:04 PM IST

जोधपुर. उदय मन्दिर आसन क्षेत्र में लोग सीवरेज के चैंबर लीक होने और पानी की निकासी नहीं होने से परेशान हैं. आलम ये है कि इन चैंबर से निकला पानी घरों की नींव में लग रहा है. इससे मकानों को नुकसान की आशंका बनी हुई है. सीवरेज संबंधी यह कार्य सीवरेज कार्य के प्रथम चरण में हुआ था. निर्माण के बाद से अब तक लोगों ने इस समस्या के बारे में कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

सीवरेज के चैंबर लीक होने और पानी की निकासी नहीं होने से परेशान हो रहे लोग

दरअसल, कंपनी ने केवल यहां चैंबर ही बनाए थे. तब लोगों ने निकासी का कोई प्रबंध नहीं देखकर अपने घर के निकासी पाइप यहां छोड़ दिए थे. जब इससे समस्या पैदा होने लगी तो संबंधित कंपनी ने इसके कनेक्शन भी करवा दिए.

पढ़ें: जोधपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 वाहन चोर, 23 मोटरसाइकिल और 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद

लेकिन, बाद में निकासी व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण पानी इनमें रुकने लगा और चैंबर लीकेज होने के कारण पानी घरों की नींव तक पहुंचने लगा. इस इलाके में रहने वाले एजाज अहमद ने बताया कि शुरू में घरों में सीलन आनी शुरू हुई. इसके कारण का पता नहीं लग सका. बाद में संदेह होने पर सड़क खुदवाई तो चैंबर लीकेज होने की जानकारी मिली. अब यह समस्या घरों के लिए खतरा बनी हुई है. बहरहाल, निगम प्रशासन का अब भी इस ओर ध्यान नहीं गया है.

जोधपुर. उदय मन्दिर आसन क्षेत्र में लोग सीवरेज के चैंबर लीक होने और पानी की निकासी नहीं होने से परेशान हैं. आलम ये है कि इन चैंबर से निकला पानी घरों की नींव में लग रहा है. इससे मकानों को नुकसान की आशंका बनी हुई है. सीवरेज संबंधी यह कार्य सीवरेज कार्य के प्रथम चरण में हुआ था. निर्माण के बाद से अब तक लोगों ने इस समस्या के बारे में कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

सीवरेज के चैंबर लीक होने और पानी की निकासी नहीं होने से परेशान हो रहे लोग

दरअसल, कंपनी ने केवल यहां चैंबर ही बनाए थे. तब लोगों ने निकासी का कोई प्रबंध नहीं देखकर अपने घर के निकासी पाइप यहां छोड़ दिए थे. जब इससे समस्या पैदा होने लगी तो संबंधित कंपनी ने इसके कनेक्शन भी करवा दिए.

पढ़ें: जोधपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 वाहन चोर, 23 मोटरसाइकिल और 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद

लेकिन, बाद में निकासी व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण पानी इनमें रुकने लगा और चैंबर लीकेज होने के कारण पानी घरों की नींव तक पहुंचने लगा. इस इलाके में रहने वाले एजाज अहमद ने बताया कि शुरू में घरों में सीलन आनी शुरू हुई. इसके कारण का पता नहीं लग सका. बाद में संदेह होने पर सड़क खुदवाई तो चैंबर लीकेज होने की जानकारी मिली. अब यह समस्या घरों के लिए खतरा बनी हुई है. बहरहाल, निगम प्रशासन का अब भी इस ओर ध्यान नहीं गया है.

Intro:शहर के उदय मन्दिर आसन क्षेत्र में लोग सीवरेज के चैंबर लीक होने तथा पानी की निकासी नहीं होने से परेशान है। आलम यह है कि इन चैंबर से निकला पानी घरों की नींव में लग रहा है इससे मकानों को नुकसान की आशंका बनी हुई है। सीवरेज संबंधी यह कार्य सीवरेज कार्य के प्रथम चरण में हुआ था। निर्माण के बाद से अब तक लोगों ने इस समस्या के बारे में कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
कंपनी ने केवल यहां चैंबर ही बनाए थे तब ही लोगों ने निकासी का कोई प्रबंध नहीं देखकर अपने घर के निकासी पाइप यहां छोड़ दिए। जब इससे समस्या पैदा होने लगी तो संबंधित कंपनी ने इसके कनेक्शन भी करवा दिए लेकिन बाद में निकासी व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण पानी इनमें रुकने लगा और चैंबर लीकेज होने के कारण पानी घरों की नींव तक पहुंचने लगा।
इस इलाके में रहने वाले एजाज अहमद ने बताया कि शुरू में घरों में सीलन आनी शुरू हुई तो इसके कारण का पता नहीं लग सका लेकिन बाद में संदेह होने पर सड़क खुदवाई तो चैंबर लीकेज होने की जानकारी मिली। अब यह समस्या घरों के लिए खतरा बनी हुई है। इसी इलाके के इजाज एहमद ने बताया की उन्हें सीवरेज में निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है। दिक्कत यह है कि इससे घर गिरने का भी डर बना हुआ है। Body:अब बड़ी परेशानी यह है कि इससे इस चैंबर में बच्चों के गिरने की आशंका सता रही है। अब निगम निगम प्रशासन पर आस लगाए बैठे हैं कि वह इस सीवरेज पानी की समस्या का समाधान करेंगे । अब तक निगम प्रशासन का कोई भी व्यक्ति सुध लेने के लिए नहीं आया उन्हें आश है कि एक दिन जरूर आएंगे ।

बाइट एजाज अहमद क्षेत्रवासीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.