जोधपुर. उदय मन्दिर आसन क्षेत्र में लोग सीवरेज के चैंबर लीक होने और पानी की निकासी नहीं होने से परेशान हैं. आलम ये है कि इन चैंबर से निकला पानी घरों की नींव में लग रहा है. इससे मकानों को नुकसान की आशंका बनी हुई है. सीवरेज संबंधी यह कार्य सीवरेज कार्य के प्रथम चरण में हुआ था. निर्माण के बाद से अब तक लोगों ने इस समस्या के बारे में कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
दरअसल, कंपनी ने केवल यहां चैंबर ही बनाए थे. तब लोगों ने निकासी का कोई प्रबंध नहीं देखकर अपने घर के निकासी पाइप यहां छोड़ दिए थे. जब इससे समस्या पैदा होने लगी तो संबंधित कंपनी ने इसके कनेक्शन भी करवा दिए.
पढ़ें: जोधपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 वाहन चोर, 23 मोटरसाइकिल और 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद
लेकिन, बाद में निकासी व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण पानी इनमें रुकने लगा और चैंबर लीकेज होने के कारण पानी घरों की नींव तक पहुंचने लगा. इस इलाके में रहने वाले एजाज अहमद ने बताया कि शुरू में घरों में सीलन आनी शुरू हुई. इसके कारण का पता नहीं लग सका. बाद में संदेह होने पर सड़क खुदवाई तो चैंबर लीकेज होने की जानकारी मिली. अब यह समस्या घरों के लिए खतरा बनी हुई है. बहरहाल, निगम प्रशासन का अब भी इस ओर ध्यान नहीं गया है.