बिलाड़ा (जोधपुर). पीपाड़ थाने के रामड़ावास गांव में एक शादीशुदा युवती और युवक लिव इन में रह रहे हैं. जिसके विरोध में रविवार को गांव में पंचायत हुई. युवक का कहना है कि पंचायत के लोग उनसे 11 लाख रुपये का जुर्माना वसूलना चाहते हैं. युवक-युवती का कहना है कि कोर्ट ने भी उन्हें साथ रहने की परमिशन दे दी है. लेकिन परिवार वाले और गांव वालों को यह सब रास नहीं आ रहा है.
पढे़ं: चतुर नारी की चाल में फंस गए 'बाबू', 4 लाख रुपए की डिमांड आते ही दर्ज करवा दिया मुकदमा
क्या है पूरा मामला
पूजा सैन और चरण सिंह विश्नोई दोनों को शादी के बाद एक-दूसरे से प्रेम हो गया. युवती अपने पति को छोड़कर पिछले 4, 5 महीने से युवक के साथ लिव इन में रह रही है. लिव इन की बात पता चलते ही युवक की पत्नी नाराज होकर अपने तीन साल के बेटे के साथ मायके चली गई. जहां उसने 15 दिन पहले सुसाइड की भी कोशिश की थी. इस दौरान युवती के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो युवक-युवती थाने पहुंचे और कोर्ट के ऑर्डर दिखाए. जिसमें उन्हें साथ रहने की इजाजत दी गई थी.
युवक के पिता ने पगड़ी उतारकर मांगी माफी
युवक-युवती दोनों के परिवार वालों की लिव इन में रहने की बात गले नहीं उतरी तो उन्होंने रविवार को गांव में पंचायत बुलाई. लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर पंचायत को बंद करवा दिया. बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने ही अपने खिलाफ पंचायत बुलाने की सूचना पुलिस को दी थी. पंचायत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें युवक का पिता पंचायत के सामने अपनी पगड़ी उतारकर माफी मांग रहा है. पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.