जोधपुर. पाली से लोकसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बावड़ी कस्बे में आयोजित समर्थन सभा में घोषणा करते हुए कहा कि मेरे से कोई गलती हुई है तो माफ करना, यह मेरा आखिरी चुनाव है उसके बाद में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा.
जाखड़ ने मंच से कहा कि मुझे चुनाव जीता दो सब के मजे करवा दूंगा. यह सब बातें बद्रीराम जाखड़ ने मारवाड़ी में कहीं. उन्होंने कहा ओ म्हारो आखिरी चुनाव है मन जीता दो में थान सब न लावा (मजे) दिला दूंगा. जाखड़ ने जनता से आग्रह किया कि मैंने अपने पहले कार्यकाल में भी विकास कार्य में कमी नहीं रखी थी और आगे भी नहीं रखूंगा. सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट ने भी जाखड़ की तारीफ में कई बातें कहीं.