ओसियां (जोधपुर). जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जोधपुर मेडिकल विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में ओसियां सीएचसी का एक डॉक्टर कोराना पॉजिटिव पाया गया है. इससे सीएचसी परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं तीन दिन पहले सीएचसी का एक कर्मचारी भी कोराना पॉजिटिव पाया गया था. ओसियां सीएचसी में पिछले एक सप्ताह में 1,557 मरीज इलाज करवाने के लिए सीएचसी आए हुए थे. ऐसे में डॉक्टर और कर्मचारी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद ब्लॉक सीएमओ दीपक कुमार के निर्देश पर मेडिकल टीम द्वारा पिछले एक सप्ताह में सीएचसी आए लोगों को फोन कर सैम्पल देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Corona Upate : प्रदेश में 328 नए पॉजिटिव केस...आकड़ा पहुंचा 38,964...अबतक 650 की मौत
वहीं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सीएचसी परिसर और आसपास के इलाके में सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया है और रास्तों को दोनों तरफ से बेरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है. ओसियां एसडीएम रतनलाल रेगर ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत आगामी आदेश तक सीएचसी के आसपास वाले इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं पुलिस जवानों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. एसडीएम के निर्देश पर ब्लॉक सीएमओ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए डॉक्टर के निवास स्थान और अस्पताल के सामने दर्जनों मेडिकल दुकानदारों को सैम्पल लेने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस के 29वें चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ताजपोशी आज, इस बार नहीं होगी ये 'सियासी रस्म'
वहीं एसडीएम द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा कर आमजन को कोराना से बचाव के लिए जानकारी दी और लोगों से घरों में रहने की अपील की. गौरतलब है कि सीएचसी के सामने एक मेडिकल संचालक सहित परिवार के कुल तीन सदस्य कुछ दिन पूर्व कोराना पॉजिटिव पाए गए थे. बता दें कि सीएचसी के आसपास और सामने दर्जनों मेडिकल हैं. इन मेडिकल दुकानों पर सीएचसी आने वाले सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है.