ETV Bharat / state

जोधपुर: प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं 'लाल बूंद जिंदगी की' संस्था की तारीफ - corona update

जोधपुर जिले में संचालित 'लाल बूंद जिंदगी की' संस्था लॉकडाउन के दौरान भी जरूरतमंद लोगों तक खून पहुंचाती हैं. इस संस्था की पीएम नरेंद्र मोदी भी पत्र लिखकर तारीफ कर चुके हैं. इस संस्था ने थैलेसीमिया से पीड़ित 16 बच्चों को गोद भी ले रखा है.

jodhpur news, जोधपुर खबर
लाल बूंद जिंदगी की संस्था जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है खून.
author img

By

Published : May 19, 2020, 3:29 PM IST

जोधपुर. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस संकट की घड़ी में कई लोग और संस्थाएं मदद भी कर रही हैं. ऐसे लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें लेटर लिखकर उनका आभार भी जता चुके हैं. इसी तरह जोधपुर की एक संस्था 'लाल बूंद जिंदगी की' संस्थान के संचालक डॉ. नगेंद्र शर्मा और रजत गौड़ को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान किए गए सेवा कार्य की प्रशंसा की है.

लाल बूंद जिंदगी की संस्था जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है खून.

दरअसल, डॉ. नगेंद्र शर्मा और रजत गौड़ 'लाल बूंद जिंदगी की' नामक संस्था पिछले 5 से संचालित कर रहे हैं. यह संस्था लगातार जोधपुर शहर में रक्तदान का कार्यक्रम करवाती है. देशभर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा जारी एक आदेश के बाद सभी संस्थाओं को रक्तदान देने से मना कर दिया गया था. लिहाजा, शहर के अस्पतालों में स्थित रक्त बैंकों में लगातार खून की कमी आने के बाद प्रशासन ने फिर एक बार इस संस्थान से मदद मांगी थी.

इस संस्था ने प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान 950 यूनिट रक्तदान करवाया. संस्था पूरे देश में टोल फ्री नंबर के जरिए रक्त की जरूरत होने पर मदद पहुंचाती है. इसके अलावा संस्था ने थैलेसीमिया पीड़ित 16 बच्चों को गोद भी ले रखा है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

पीएम मोदी कर चुके हैं तारिफ:

संस्था के संस्थापक डॉ. नगेंद्र शर्मा और अध्यक्ष रजत गौड़ ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पत्र मिलने के बाद संस्था और संस्था से जुड़े हर सदस्य का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. अब वे और ज्यादा जोश के साथ जन सेवा करने के लिए फिर से तैयार हो गए हैं.

संस्था श्रमिकों की भी कर रही मदद:

रजत गौड़ ने बताया यह वास्तव में सुखद बात है कि, प्रधानमंत्री मोदी देशभर में सेवा कर रहे लोगों को इस तरह से प्रोत्साहित कर रहे हैं. संस्थान द्वारा न सिर्फ रक्तदान कर बल्कि आसपास के प्रवासी श्रमिक और परिवारों को चिंन्हित कर मदद की जा रही है. अभी तक 1 हजार राशन किट का वितरण किया जा चूका है ताकि कोई भी मजदूर भूखा न रहे, भूखा न सोये.

जोधपुर. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस संकट की घड़ी में कई लोग और संस्थाएं मदद भी कर रही हैं. ऐसे लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें लेटर लिखकर उनका आभार भी जता चुके हैं. इसी तरह जोधपुर की एक संस्था 'लाल बूंद जिंदगी की' संस्थान के संचालक डॉ. नगेंद्र शर्मा और रजत गौड़ को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान किए गए सेवा कार्य की प्रशंसा की है.

लाल बूंद जिंदगी की संस्था जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है खून.

दरअसल, डॉ. नगेंद्र शर्मा और रजत गौड़ 'लाल बूंद जिंदगी की' नामक संस्था पिछले 5 से संचालित कर रहे हैं. यह संस्था लगातार जोधपुर शहर में रक्तदान का कार्यक्रम करवाती है. देशभर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा जारी एक आदेश के बाद सभी संस्थाओं को रक्तदान देने से मना कर दिया गया था. लिहाजा, शहर के अस्पतालों में स्थित रक्त बैंकों में लगातार खून की कमी आने के बाद प्रशासन ने फिर एक बार इस संस्थान से मदद मांगी थी.

इस संस्था ने प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान 950 यूनिट रक्तदान करवाया. संस्था पूरे देश में टोल फ्री नंबर के जरिए रक्त की जरूरत होने पर मदद पहुंचाती है. इसके अलावा संस्था ने थैलेसीमिया पीड़ित 16 बच्चों को गोद भी ले रखा है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

पीएम मोदी कर चुके हैं तारिफ:

संस्था के संस्थापक डॉ. नगेंद्र शर्मा और अध्यक्ष रजत गौड़ ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पत्र मिलने के बाद संस्था और संस्था से जुड़े हर सदस्य का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. अब वे और ज्यादा जोश के साथ जन सेवा करने के लिए फिर से तैयार हो गए हैं.

संस्था श्रमिकों की भी कर रही मदद:

रजत गौड़ ने बताया यह वास्तव में सुखद बात है कि, प्रधानमंत्री मोदी देशभर में सेवा कर रहे लोगों को इस तरह से प्रोत्साहित कर रहे हैं. संस्थान द्वारा न सिर्फ रक्तदान कर बल्कि आसपास के प्रवासी श्रमिक और परिवारों को चिंन्हित कर मदद की जा रही है. अभी तक 1 हजार राशन किट का वितरण किया जा चूका है ताकि कोई भी मजदूर भूखा न रहे, भूखा न सोये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.