जोधपुर. देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात करीब 12:30 बजे के आसपास दो अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा प्रताप नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर राजू पटेल पर फायरिंग किए जाने की घटना सामने आई है. फायरिंग के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए तो वहीं पीड़ित हिस्ट्रीशीटर राजू पटेल ने इस पूरे मामले की जानकारी देव नगर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से गोली का खोल बरामद किया. साथ ही पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. पुलिस ने फायरिंग वाली जगह पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें दोनों आरोपियों की पहचान हो गई.
देव नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोविंद व्यास ने बताया कि पीड़ित राजू पटेल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें बाइक पर सवार दो युवक महेंद्र और नेमाराम पटेल की जानकारी मिले. इस पर पुलिस ने दोनों के घरों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी नेमाराम पटेल घर पर नहीं मिला.
वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में फरार आरोपी नेमाराम पटेल की तलाश की जा रही है. सब इंस्पेक्टर व्यास के अनुसार नेमाराम पटेल इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी है और राजू पटेल और नेमाराम के बीच आपसी रंजिश चल रही थी.
जिसे लेकर पहले भी दोनों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं और दोनों पक्षों में कई बार लड़ाई को लेकर मामले भी दर्ज हो रखे हैं. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है.