जोधपुर. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बुधवार को जोधपुर में विभिन्न विभिन्न संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कड़ी में सीटू की ओर से जालोरी गेट शहीद स्मारक पर झंडे की रस्म अदा करने के बाद जुलूस निकाला गया. यह जुलूस जोधपुर के जालोरी गेट से होते हुए सोजती गेट मजदूर मैदान में आकर संपन्न हुआ.
जुलूस में मजदूर और श्रमिक नेताओं सहित कई लोगों ने भाग लिया. इस दौरान मजदूर नेता ने कहा कि मजदूरों के शोषण के बाद से ही 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन आज केंद्र की सरकार हो या फिर राज्य की सरकार मजदूरों के 8 घंटे के काम के अधिकार और न्यूनतम मजदूरी पर पिछले रास्ते से खत्म कर रही है. ऐसे में एक बार फिर से देश में 1886 जैसे हालात बन रहे हैं
श्रमिक नेताओं ने कहा कि मजदूरों को अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होकर आवाज को बुलंद करने की जरूरत है. आज सभी संगठनों ने इसके लिए संकल्प लिया है कि उनके हक और अधिकारों के लिए असंगठित मजदूरों को एक करने के लिए और उनका हक दिलाने के लिए हम सभी काम करेंगे.