जोधपुर. गैंगस्टर लॉरेंस वासुदेव इसरानी हत्याकांड मामले में फिलहाल जोधपुर जेल में है. जेल में रहने के बावजूद यह शातिर गैंगस्टर शांत नहीं बैठ रहा है. जेल में खुद का वर्चस्व दिखाने के लिए पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी. वहीं गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद गवाह को धमकाया.
जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण चेंबर से बाहर आए और उन्होंने लॉरेंस को उसके व्यवहार को लेकर चेतावनी दी. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण ने लॅारेंस को साफ तौर पर कहा कि उनके वकील और उन्हें क्रॉस एग्जामिन में अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जा रहा है. वो इस प्रकार की हरकतें न करे. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट ने लॅारेंस को चेतावनी भी कि अगर आइंदा से ऐसी हरकत हुई तो उसकी सजा मिलेगी.
पढ़ें- जोधपुर के बालेसर में बीच सड़क पर बस संचालकों में झगड़ा, VIDEO वायरल
गौरतलब है कि लॉरेंस और उसकी गैंग ने जोधपुर के एक डॉक्टर और ट्रैवलर को धमकाया था और उन पर फायरिंग भी करवाई थी. इसके बाद सरदारपुरा सी रोड स्थित वासुदेव इसरानी को उसकी दुकान के बाहरी लॉरेंस के गुर्गों ने गोली मार दी थी. इस मामले में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. अब इस मामले की चार्ज बहस चल रही है, इसलिए उसे प्रतिदिन कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया जाता है. आपको बता दें कि यह वहीं लॅारेंस है, जो पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दे चुका है.
पढे़ं- जोधपुर: विधायक भी डेंगू की चपेट में, 16 नए रोगी आए सामने
गुरुवार को गवाह नंदकिशोर के क्रॉस एग्जामिन बयान हुए थे. बयान पूरा होने के बाद जब मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण अपने चैंबर में चले गए थे. नंदकिशोर के बयान का कंप्यूटर प्रिंट निकल रहा था, इसी दौरान लॉरेंस उस पर झपट पड़ा और गवाही न देने की धमकी दी. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में आने वाले दिनों में फैसला आएगा. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी ने पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है, लेकिन लॉरेंस ने एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश की है कि भले ही उसे कितनी कड़ी सुरक्षा में रख लो, वह अपना हरकतों से बाज नहीं आ सकता.