ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस ने अब कोर्ट परिसर में गवाह को धमकाया - गैंगस्टर लॉरेंस

पुलिस और कमांडो जवान तैनात होने के बावजूद गैंगस्टर लॉरेंस की ओर से कोर्ट परिसर में गवाह को धमकाने और उस पर हमला करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लॅारेंस ने तो गवाह नंदकिशोर का गिरेबान भी पकड़ लिया था, लेकिन सुरक्षा कर्मियों और गवाह के अधिवक्ता ने नंदकिशोर को बचा लिया.

criminal lorance news, jodhpur news, jodhpur latest news, jodhpur court news, जोधपुर न्यूज, जोधपुर लेटेस्ट न्यूज, जोधपुर कोर्ट की खबर
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:33 AM IST

जोधपुर. गैंगस्टर लॉरेंस वासुदेव इसरानी हत्याकांड मामले में फिलहाल जोधपुर जेल में है. जेल में रहने के बावजूद यह शातिर गैंगस्टर शांत नहीं बैठ रहा है. जेल में खुद का वर्चस्व दिखाने के लिए पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी. वहीं गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद गवाह को धमकाया.

गैंगस्टर लॅारेंस ने कोर्ट परिसर में गवाह को दी धमकी

जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण चेंबर से बाहर आए और उन्होंने लॉरेंस को उसके व्यवहार को लेकर चेतावनी दी. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण ने लॅारेंस को साफ तौर पर कहा कि उनके वकील और उन्हें क्रॉस एग्जामिन में अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जा रहा है. वो इस प्रकार की हरकतें न करे. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट ने लॅारेंस को चेतावनी भी कि अगर आइंदा से ऐसी हरकत हुई तो उसकी सजा मिलेगी.

पढ़ें- जोधपुर के बालेसर में बीच सड़क पर बस संचालकों में झगड़ा, VIDEO वायरल

गौरतलब है कि लॉरेंस और उसकी गैंग ने जोधपुर के एक डॉक्टर और ट्रैवलर को धमकाया था और उन पर फायरिंग भी करवाई थी. इसके बाद सरदारपुरा सी रोड स्थित वासुदेव इसरानी को उसकी दुकान के बाहरी लॉरेंस के गुर्गों ने गोली मार दी थी. इस मामले में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. अब इस मामले की चार्ज बहस चल रही है, इसलिए उसे प्रतिदिन कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया जाता है. आपको बता दें कि यह वहीं लॅारेंस है, जो पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दे चुका है.

पढे़ं- जोधपुर: विधायक भी डेंगू की चपेट में, 16 नए रोगी आए सामने

गुरुवार को गवाह नंदकिशोर के क्रॉस एग्जामिन बयान हुए थे. बयान पूरा होने के बाद जब मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण अपने चैंबर में चले गए थे. नंदकिशोर के बयान का कंप्यूटर प्रिंट निकल रहा था, इसी दौरान लॉरेंस उस पर झपट पड़ा और गवाही न देने की धमकी दी. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में आने वाले दिनों में फैसला आएगा. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी ने पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है, लेकिन लॉरेंस ने एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश की है कि भले ही उसे कितनी कड़ी सुरक्षा में रख लो, वह अपना हरकतों से बाज नहीं आ सकता.

जोधपुर. गैंगस्टर लॉरेंस वासुदेव इसरानी हत्याकांड मामले में फिलहाल जोधपुर जेल में है. जेल में रहने के बावजूद यह शातिर गैंगस्टर शांत नहीं बैठ रहा है. जेल में खुद का वर्चस्व दिखाने के लिए पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी. वहीं गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद गवाह को धमकाया.

गैंगस्टर लॅारेंस ने कोर्ट परिसर में गवाह को दी धमकी

जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण चेंबर से बाहर आए और उन्होंने लॉरेंस को उसके व्यवहार को लेकर चेतावनी दी. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण ने लॅारेंस को साफ तौर पर कहा कि उनके वकील और उन्हें क्रॉस एग्जामिन में अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जा रहा है. वो इस प्रकार की हरकतें न करे. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट ने लॅारेंस को चेतावनी भी कि अगर आइंदा से ऐसी हरकत हुई तो उसकी सजा मिलेगी.

पढ़ें- जोधपुर के बालेसर में बीच सड़क पर बस संचालकों में झगड़ा, VIDEO वायरल

गौरतलब है कि लॉरेंस और उसकी गैंग ने जोधपुर के एक डॉक्टर और ट्रैवलर को धमकाया था और उन पर फायरिंग भी करवाई थी. इसके बाद सरदारपुरा सी रोड स्थित वासुदेव इसरानी को उसकी दुकान के बाहरी लॉरेंस के गुर्गों ने गोली मार दी थी. इस मामले में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. अब इस मामले की चार्ज बहस चल रही है, इसलिए उसे प्रतिदिन कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया जाता है. आपको बता दें कि यह वहीं लॅारेंस है, जो पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दे चुका है.

पढे़ं- जोधपुर: विधायक भी डेंगू की चपेट में, 16 नए रोगी आए सामने

गुरुवार को गवाह नंदकिशोर के क्रॉस एग्जामिन बयान हुए थे. बयान पूरा होने के बाद जब मजिस्ट्रेट तनसिंह चारण अपने चैंबर में चले गए थे. नंदकिशोर के बयान का कंप्यूटर प्रिंट निकल रहा था, इसी दौरान लॉरेंस उस पर झपट पड़ा और गवाही न देने की धमकी दी. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में आने वाले दिनों में फैसला आएगा. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी ने पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है, लेकिन लॉरेंस ने एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश की है कि भले ही उसे कितनी कड़ी सुरक्षा में रख लो, वह अपना हरकतों से बाज नहीं आ सकता.

Intro:


Body:नोट इस मामले की बाइट एडवोकेट जगदीश विश्नोई की रेप से भेजी है जोधपुर। लोगों को धमकाना फायरिंग करना और दहशत फैलाना कुख्यात अपराधी लोरेंस का शगल है और पुलिस कस्टडी में भी वह अपना यह शगल पूरा कर रहा है लॉरेंस को जोधपुर पुलिस ने वासुदेव इसरानी के हत्याकांड में गिरफ्तार कर रखा है जोधपुर जेल में रहने के दौरान खुद का वर्चस्व दिखाने के लिए पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी । तो गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद गवाह को धमकाया उसका गिरेबान भी पकड़ने की कोशिश की सुरक्षाकर्मियों और अधिवक्ता ने गवाह नंदकिशोर को बचा लिया ।जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तन सिंह चारण चेंबर से बाहर आए और उन्होंने लॉरेंस को उसके व्यवहार को लेकर चेतावनी दी। पुलिस व कमांडो जवान तैनात होने के बावजूद लॉरेंस में कोर्ट परिसर में दवा को धमकाने की और उस पर हमला करने की कोशिश की जो बताता है कि सुरक्षा में बड़ी शांति थी हालांकि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तन सिंह चारण ने 2 रन से कहा कि आपकी वकील और आपको पूरा मौका दिया जा रहा है क्रॉस एग्जामिन का आप कोर्ट में इसे हरकत नहीं कर सकते अगर आइंदा से हरकत हुई उसकी सजा मिलेगी। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी ने पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है लेकिन लॉरेंस ने एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश की है कि भले ही उसे कितनी कड़ी सुरक्षा में रख लो वह अपना तरीका नहीं बदल सकता लॉरेंस और उसके गैंग में जोधपुर के एक डॉक्टर व एक ट्रैवलर्स को धमकाया था और उन पर फायरिंग भी करवाई थी इसके बाद सरदारपुरा सी रोड स्थित वासुदेव शरण इको उसकी दुकान के बाहरी लॉरेंस के गुर्गों ने गोली मार दी थी इस मामले में जोधपुर पुलिस ने पंजाब जेल से गिरफ्तार किया था अब इस मामले की चार्ज बहस चल रही है इसलिए उसे प्रतिदिन कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय संख्या 6 में पेश किया जाता है। गुरुवार को गवा नंदकिशोर के क्रॉस एग्जामिन बयान हुए थे बयान पूरा होने के बाद मजिस्ट्रेट तन सिंह चारण अपने चेंबर में चले गए थे नंदकिशोर के बयान का कंप्यूटर पर निकल रहा था इस दौरान लॉरेंस ने उस पर हमला बोलने की कोशिश की। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में आने वाले दिनों में फैसला आएगा। जगदीश विश्नोई, अधिवक्ता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.