ETV Bharat / state

जोधपुर में जज के घर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, 3 चोरों पर पहले ही हो रखा है 90 मुकदमों में चालान - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में जज के घर चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से ही अलग-अलग थानों में 90 चालान पेश हो चुके हैं.

Nakabjan gang arrested in Jodhpur, Jodhpur news
जोधपुर में नकबजन गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 9:50 PM IST

जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में 1 अगस्त को न्यायाधीश के घर चोरी (theft in judge house in Jodhpur) हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक नकबजनों की गैंग को पकड़ा है. इस गैंग ने न्यायाधीश के घर चोरी करने के साथ ही चार अन्य चोरी के वारदात कबूले हैं.

इन चार चोरियों में घर मालिकों के लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुराए गए थे. इनमे एक पुलिस अधिकारी का भी घर था. खास बात यह है कि जिन 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 90 मामलों में चालान पेश हो चुका है.

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया 1 अगस्त को हुई चोरी की पड़ताल शुरू की गई थी. इस दौरान 9 अगस्त, 16 अगस्त और 1 सितंबर को भी चोरों ने सूने घरों को निशाना बनाया. सभी घटनास्थल के आसपास से जानकारी जुटाई गई. इसके अलावा कुछ जगह पर सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया गया. जिसके आधार पर शातिर नकबजनबाज पीपाड़ थाना क्षेत्र के साथिन निवासी श्यामलाल जाट, कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड निवासी हिम्मत सिंह रावणा राजपूत और पाली जिले के सिरियारी निवासी मनीष भण्डारी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. जिसके बाद चारों चोरी की वारदात खुली.

यह भी पढ़ें. लग्जरी कार सहित युवक का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती, जानें पूरा मामला

चोरों ने जो माल चुराया था, वह उन्होंने आशापूर्णा नेनोमेक्स थाना बनाड़ निवासी प्रदीप चारण को बेचा था. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ कर इनसे माल बरामदगी के प्रयास जारी है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया है.

90 मुकदमों में चालान

पुलिस के अनुसार पीपाड़ थाना क्षेत्र के साथिन निवासी श्यामलाल जाट शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज 35 मामलों में चालान पेश हो चुका है. इसी तरह से कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड निवासी हिम्मत सिंह रावणा राजपूत के विरुद्ध 15 और पाली जिले के सिरियारी निवासी मनीष भंडारी के खिलाफ 40 मामलों में चालान हो रखे हैं. साथ ही वह सिरियारी थाने का स्थायी वारंटी भी है.

जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में 1 अगस्त को न्यायाधीश के घर चोरी (theft in judge house in Jodhpur) हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक नकबजनों की गैंग को पकड़ा है. इस गैंग ने न्यायाधीश के घर चोरी करने के साथ ही चार अन्य चोरी के वारदात कबूले हैं.

इन चार चोरियों में घर मालिकों के लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुराए गए थे. इनमे एक पुलिस अधिकारी का भी घर था. खास बात यह है कि जिन 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 90 मामलों में चालान पेश हो चुका है.

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया 1 अगस्त को हुई चोरी की पड़ताल शुरू की गई थी. इस दौरान 9 अगस्त, 16 अगस्त और 1 सितंबर को भी चोरों ने सूने घरों को निशाना बनाया. सभी घटनास्थल के आसपास से जानकारी जुटाई गई. इसके अलावा कुछ जगह पर सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया गया. जिसके आधार पर शातिर नकबजनबाज पीपाड़ थाना क्षेत्र के साथिन निवासी श्यामलाल जाट, कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड निवासी हिम्मत सिंह रावणा राजपूत और पाली जिले के सिरियारी निवासी मनीष भण्डारी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. जिसके बाद चारों चोरी की वारदात खुली.

यह भी पढ़ें. लग्जरी कार सहित युवक का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती, जानें पूरा मामला

चोरों ने जो माल चुराया था, वह उन्होंने आशापूर्णा नेनोमेक्स थाना बनाड़ निवासी प्रदीप चारण को बेचा था. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ कर इनसे माल बरामदगी के प्रयास जारी है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया है.

90 मुकदमों में चालान

पुलिस के अनुसार पीपाड़ थाना क्षेत्र के साथिन निवासी श्यामलाल जाट शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज 35 मामलों में चालान पेश हो चुका है. इसी तरह से कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड निवासी हिम्मत सिंह रावणा राजपूत के विरुद्ध 15 और पाली जिले के सिरियारी निवासी मनीष भंडारी के खिलाफ 40 मामलों में चालान हो रखे हैं. साथ ही वह सिरियारी थाने का स्थायी वारंटी भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.