भोपालगढ़ (जोधपुर). देश में चल रहे लॉकडाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. लेकिन कुछ लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन न कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस भी लगातार सख्ती बरत रही है. इसी क्रम में शनिवार को बावड़ी कस्बे में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले ग्रामीणों पर खेड़ापा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक दुपहिया वाहनों को जब्त किया है.
![जोधपुर न्यूज, जोधपुर भोपालगढ़ न्यूज, खेड़ापा पुलिस, Jodhpur News, Jodhpur Bhopalgarh News, Khedapa Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bhopalgarhjodhpurrajasthan_03052020085126_0305f_1588476086_469.jpg)
पढ़ेंः Special Report: सूडान में फंसा ओसियां का व्यापारी, वतन वापसी की लगा रहा गुहार
बावड़ी चौकी प्रभारी उप सहायक निरीक्षक एएसआई जालाराम भाकर ने बताया कि लोगों को पहले भी कई बार लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझाया जा चुका है. लेकिन कई लोग इसका पालन न कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसको लेकर शनिवार को 15 से अधिक दुपहिया वाहनों के चलान काटकर जब्त किया गया है. वहीं, चौकी प्रभारी उप सहायक निरीक्षक जालाराम ने बताया कि, जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक निरन्तर इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.