जोधपुर. जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है .यहां पर एक श्रमिक द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है.बासनी थाना अंतर्गत डर्बी कॉलोनी में बुधवार शाम को एक श्रमिक 8 साल की बच्ची को आइसक्रीम खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया और वहां उस बच्ची के बलात्कार किया. नाबालिक बच्ची के माता-पिता दोनों शाम के वक्त मजदूरी करके घर पर लौटे तो देखा कि उनकी बच्ची घर पर नहीं थी. जिसपर उन्होंने आस-पास के घरों मेंतलाश शुरू की और बच्ची की तलाश कर रहे माता पिता जब पास ही के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने अपनी बच्ची को लहूलुहान हालत में देखा.
थानाधिकारी संजय बोथरा ने बताया कि नाबालिक बच्ची के पिता फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं और उसकी मां घटना के वक्त बाजार सामान लेने के लिए गई थी और मौका पाकर उत्तर प्रदेश निवासी अखिलेश यादव ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को आइसक्रीम खिलाई और बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार कर दिया.घटना के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती नाबालिक बच्ची की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है तो वहीं पुलिस द्वारा आज एफएसएल टीम को बुलाया गया है.मामले की जांच की जा रही है साथ ही पुलिस ने आरोपी अखिलेश यादव के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.आरोपी अखिलेश यादव को एम्स अस्पताल से छुट्टी मिलते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार आरोपी अखिलेश यादव बासनी इलाके स्थित फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता है.