ETV Bharat / state

जोधपुर का चोर...मुम्बई जाकर बन जाता था 'हीरो' राज सिंघानियां, बॉलीवुड में एंट्री के लिए करता था वारदातें - jodhpur crime news

जोधपुर की रातानाडा थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो बॉलीवुड में एक्टर बनने के लिए वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी के पैसों से फिल्म एक्टिंग का एक सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जोधपुर में चोर गिरफ्तार, Robbery to become a hero, actor with stolen money
जोधपुर में चोर गिरफ्तार, Robbery to become a hero, actor with stolen money
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 1:49 PM IST

जोधपुर. शहर की रातानाडा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले जोधपुर शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. खास बात यह है कि यह चोर इसलिए वारदातें करता था कि चोरी के रुपए से मुंबई जाकर हीरो बन जाए. इसके लिए लगातार 4 साल से चोरी कर रहा था.

जोधपुर में चोर गिरफ्तार, Robbery to become a hero, actor with stolen money
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मोहित

इस चोर को रातानाडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चेहरा पहचान कर गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार हाल ही में रात राणा क्षेत्र में अंकित सोनी के घर लाखों रुपए की चोरी हुई थी. पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चेहरा सामने आया मोहित कंसारा का. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ंः जयपुर: एसओजी के हत्थे चढ़े 2 शातिर तस्कर, 690 ग्राम स्मैक बरामद

पूछताछ में मोहित ने पुलिस को बताया कि वह हीरो बनना चाहता है इसलिए चोरियां करता है. जितना पैसा इकट्ठा होता वह उसे समेट कर मुंबई चला जाता. वहां राज सिंघानियां के नाम से रहता था और लोगों को यह बतता था उसके पिता दुबई में डॉक्टर हैं. वहां ऐश मौज से रहता था.

चोरी के पैसों से एक्टिंग कोर्स

मोहित ने बताया कि अंकित सोनी के यहां से जो जेवरात चोरी किए थे उसने वो हिंडौन सिटी में बेचा. अपने अरमान पूरे करने के लिए मोहित सबसे पहले अपने पड़ोसियों के घर को निशाना बनाया. जहां से चोरी के पैसे लेकर मुंबई चला गया. इतना ही नहीं चोरी के रुपए से मोहित ने एक्टिंग का सर्टिफिकेट कोर्स भी कर लिया.

पढे़ंः श्रीगंगानगर में अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मोहित को दो वर्ष पहले जेल से पेशी पर कोर्ट लाया गया था. तब वह फिल्मी अंदाज में कोर्ट परिसर में बने लॉक अप रूम का दरवाजा तोड़ कर भाग निकला था. फिलहाल पुलिस उससे अभी पूछताछ कर रही है उससे कई और चोरियों के राज भी खुल सकते हैं.

जोधपुर. शहर की रातानाडा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले जोधपुर शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. खास बात यह है कि यह चोर इसलिए वारदातें करता था कि चोरी के रुपए से मुंबई जाकर हीरो बन जाए. इसके लिए लगातार 4 साल से चोरी कर रहा था.

जोधपुर में चोर गिरफ्तार, Robbery to become a hero, actor with stolen money
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मोहित

इस चोर को रातानाडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चेहरा पहचान कर गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार हाल ही में रात राणा क्षेत्र में अंकित सोनी के घर लाखों रुपए की चोरी हुई थी. पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चेहरा सामने आया मोहित कंसारा का. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ंः जयपुर: एसओजी के हत्थे चढ़े 2 शातिर तस्कर, 690 ग्राम स्मैक बरामद

पूछताछ में मोहित ने पुलिस को बताया कि वह हीरो बनना चाहता है इसलिए चोरियां करता है. जितना पैसा इकट्ठा होता वह उसे समेट कर मुंबई चला जाता. वहां राज सिंघानियां के नाम से रहता था और लोगों को यह बतता था उसके पिता दुबई में डॉक्टर हैं. वहां ऐश मौज से रहता था.

चोरी के पैसों से एक्टिंग कोर्स

मोहित ने बताया कि अंकित सोनी के यहां से जो जेवरात चोरी किए थे उसने वो हिंडौन सिटी में बेचा. अपने अरमान पूरे करने के लिए मोहित सबसे पहले अपने पड़ोसियों के घर को निशाना बनाया. जहां से चोरी के पैसे लेकर मुंबई चला गया. इतना ही नहीं चोरी के रुपए से मोहित ने एक्टिंग का सर्टिफिकेट कोर्स भी कर लिया.

पढे़ंः श्रीगंगानगर में अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मोहित को दो वर्ष पहले जेल से पेशी पर कोर्ट लाया गया था. तब वह फिल्मी अंदाज में कोर्ट परिसर में बने लॉक अप रूम का दरवाजा तोड़ कर भाग निकला था. फिलहाल पुलिस उससे अभी पूछताछ कर रही है उससे कई और चोरियों के राज भी खुल सकते हैं.

Last Updated : Jan 1, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.