भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते लोग घरों के बाहर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को सरकार ने राहत प्रदान की है. बता दें कि मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से ओपीडी सेवाएं मुहैया करवाई गई हैं.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार भोपालगढ़ ब्लॉक के सभी गांवों में मेडिकल मोबाइल वैन दवाई पहुंचाने के लिए शुरू हो गई है. इस संदर्भ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी किए हैं.
आदेश में प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को निर्देशित किया है कि लॉकडाउन के चलते कर्फ्यू ग्रस्त, महाकर्फ्यू एवं कोरोना प्रभावित उपखंड में मेडिकल ओपीडी यूनिट का संचालन उपखंड मजिस्ट्रेट एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पर्यवेक्षण में किया जाए. ओपीडी वाहनों पर राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मोबाइल ओपीडी यूनिट लिखवाया जाए. मोबाइल ओपीडी यूनिट संचालन के समस्त व्यय का नियमानुसार भुगतान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से एनएचएम से किया जाएगा.
इसलिए पड़ी जरूरत
प्रदेशभर में करीब एक महीने से लॉकडाउन है. लोग घरों में कैद हैं. कई लोग किडनी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी-जुकाम, बुखार सहित गर्भवती महिलाएं चिकित्सा केन्द्रों पर पहुंच नहीं पा रही और जो मजबूरन आ रहे हैं, उन्हें बेहद परेशानियां उठानी पड़ रही है.
यह रहेगी सुविधा
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि मोबाइल ओपीडी यूनिट चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ एवं निर्धारित औषधियों एवं जांच सुविधाओं से लैस होगी. लोगों का स्वास्थ्य जांच कर मौके पर ही दवाइयां दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान सामान्य दवा मिलेंगी शेष दवाओं के लिए उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाना होगा.
पढ़ेंः राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
रविवार को 111 मरीजों की हुई गांवों में जांच
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि डॉ. प्रियंका चौधरी की अगुवाई में नर्सिंग स्टाफ महिपाल लामरोड, गुमानराम, ड्राइवर रामनिवास ने ब्लॉक क्षेत्र के नाडसर, कुंभारा, बासनी सांधवा, भेरूनगर उस्तरा में 111 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया.