ओसियां (जोधपुर). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के ओसियां क्षेत्र के सिरमंडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मनरेगा श्रमिकों की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी और मास्टर धीमाराम ने योग के गुर सिखाए और योग के बारे में लोगों को जानकारी दी.
मास्टर धीमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मनुष्य के जीवन में योग का बहुत महत्व है. योग शुगर, कब्ज व गैस जैसी बीमारियों को दूर भगाता है. वहीं ग्राम रोजगार सहायक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि योग और ध्यान मन की शांति और बेहतर सेहत के लिए जरूरी माना जाता है. योग मांसपेशियों को पुष्ट रखता है और शरीर को तंदुरुस्त रखता है.
पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए अलवर के लोग साइकिल चला कर बढ़ा रहे इम्यूनिटी पावर
बता दें कि तेज रफ्तार जिदंगी में ऐसे अनेक पल हैं, जो हमारी स्पीड पर ब्रेक लगा देते है. हमारे आसपास ऐसे अनेक कारण मौजूद हैं, जो तनाव, थकान और चिड़चिड़ाहट को जन्म देते हैं. जिससे हमारी जिदंगी अस्त-व्यस्त हो जाती है. ऐसे में जिदंगी में स्वस्थ व ऊर्जावान बने रहने के लिए योग बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में सिरमंडी में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी श्यामलाल मीणा, ग्राम रोजगार सहायक ओमप्रकाश सिंवर, भोमाराम चौधरी, मास्टर धीमाराम चाम्पाणी, मदनलाल, बीरबल राम, जेठाराम, राजूराम, कालीदेवी, बादू सहित ग्रामीण मौजूद रहे.