जोधपुर. जिले के ओसियां में कोराना जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान गांधी जीवन दर्शन समिति वार्ड में जाकर लोगों को वाहन रैली, रंगोली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक कर रही है. लोगोंं को सोशल डिस्टेसिंग और हाथों को बार-बार साबुन से धोने सहित कोरोना से बचाव के अन्य उपायों का संदेश रंगोली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जा रहा है.
![कोराना जागरूकता का संदेश, Jodhpur News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rjjdhosian02koranaawarenessweekprogramorganizedroutinerjc-10087_26062020165244_2606f_1593170564_1048.jpg)
पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 91 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 16,387 पर
शुक्रवार को सिरमंंडी ग्राम में भी मनरेगा श्रमिकों को कोराना से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान कर शपथ दिलाई गई. यहां मनरेगा श्रमिकों को ग्राम विकास अधिकारी श्यामलाल मीणा और ग्राम रोजगार सहायक ओम प्रकाश चौधरी ने शपथ दिलाई. साथ ही सिरमंडी गांव में कोराना जागरूकता अभियान का पोस्टर वितरित किया गया. वहीं, तहसील परिसर में कोरोना से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही.
पढ़ें: 12 अगस्त तक बंद रहेगा रेगुलर ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को दिया जाएगा टिकट का पूरा रिफंड
इस दौरान कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रतनलाल रैगर, बीडीओ महेश चौधरी, नायब तहसीलदार चिमनलाल सियोल, गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक भगवानदास राठी, निवर्तमान सरपंच श्यामलाल ओझा, पंचायत प्रसार अधिकारी ईशराराम चौधरी, ग्रामसेवक मोहनलाल सांखला, अधिवक्ता भवरलाल सैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंपा ओझा, दुर्गा लखानिया, ग्राम रोजगार सहायक भैराराम सियाग और भोमाराम चौधरी सहित मनरेगा श्रमिक मौजूद रहे.
बता दें कि प्रदेश में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोराना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां में भी कोराना जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, देश में राजस्थान अभियान के जरिए कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकर करने वाला पहला राज्य है.