फलोदी (जोधपुर). कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अब धीरे धीरे जीवन सामान्य होता जा रहा है. कई जरुरी व्यवस्थाएं दिशा निर्देशों के साथ वापस शुरू होने लगी है. इसी कड़ी में जोधपुर के फलोदी के नगर पालिका मंडल के सभागार कक्ष में गुरुवार शाम 6 बजे व्यापार मंडल के व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई.
इस बैठक में उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा, नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, डिप्टी एसपी पारस सोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधाकिशन थानवी, जेठमल पंचारिया, अशोक पंचारिया, सहित अन्य कई व्यापारी उपस्थित थे. इस दौरान एसडीएम यशपाल आहूजा ने बताया कि सभी व्यापारी अपने दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोल सकते हैं. लेकिन सभी व्यापारी वर्ग दुकानों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू नियमों की पालना करें तथा ग्राहकों को भी पालना करने के लिए प्रेरित करें. ऐसा ना करने पर उन्हें सामान ना दें. साथ ही उपखंड अधिकारी आहूजा ने कहा कि समय सीमा के बाद खुली दुकानों और प्रतिष्ठानों के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस दौरान बाजार में भारी वाहनों के आगमन को रोकने के लिए पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
ये पढ़ें- जोधपुर में महिला Corona positive और नवजात की रिपोर्ट आई Negative
बता दें की फिलहाल फलोदी कोरोना वायरस से बिल्कुल ही अछूता है. जो कहीं ना कहीं प्रशासनिक सुरक्षा और आमजन की जागरूकता का ही नतीजा है. लेकिन अब लाॅकडाउन के चौथे चरण में दूसरे प्रांतों से प्रवासियों के आने का क्रम जारी है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को अब और भी सावधान रहना होगा.