भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ के पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में क्षेत्र के साथिनों की एक दिवसीय अमुखीकरण वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक का आयोजन किया गया. बैठक महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री ममता भूपेश और शासन सचिव कृष्णा कांत पाठक ने ली. इस दौरान महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई.
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भोपालगढ़ लीला ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से क्षेत्र की 11 साथिनों का इंदिरा महिला निधि शक्ति योजना और अन्य विभागीय योजनाओं के साथ ही साथिनों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया.
पढ़ेंः जोधपुर: कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर काटे चालान
इस दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना मंत्री ममता भूपेश ने महिला सशक्तिकरण को लेकर आय संवर्धन को बढ़ावा देना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना पर जानकारी देना, बाल विवाह रोकथाम, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, घरेलू हिंसा से महिला सरंक्षण अधिनियम, किशोरी बालिकाओं के लिए योजनाओं की जानकारी देना सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
साथ ही इन योजनाओं को हर महिला तक पहुंचाने के लिए विभाग के कर्मचारियों को भी पाबंद किया गया. वहीं इस दौरान साथिनों के कार्य करने के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई.