लोहावट (जोधपुर). जिले में प्री-डीएलएड परीक्षा की तैयारियों को लेकर लोहावट में एक बैठक का आयोजन आयोजित हुआ. जिसमें काफी संख्या में शिक्षक और प्रभारी शामिल हुए. बता दें कि, बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था, सैनिटाइजर का छिड़काव और सोशल डिस्टेंसिंग आदि पर चर्चा हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहावट कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनावास में 31 अगस्त को आयोजित होने वाली प्री- डीएलएड परीक्षा को लेकर शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. जिसमें परीक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी के साथ साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
पीईईओ व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि, परीक्षा प्रभारी ओसियां एसीबीईओ सुजीत सिंह की उपस्थिति में वैश्विक महामारी कोरोना के बीच आयोजित इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए बैठक की व्यवस्था, सैनिटाइज करवाना, मास्क, ओएमआर सीट आदि के बारे में जानकारी दी गई.
पढ़ें: जोधपुर में आफत की बारिश, नगर निगम का सामुदायिक भवन धराशाई
साथ ही इस बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया. विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर 150 परीक्षार्थी नामांकित है. जानकारी के अनुसार परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.