भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस संक्रमण काल में भोपालगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन को चिकित्सा सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल ओपीडी सेवा का संचालन किया जा रहा है. ये सेवा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. उपखंड क्षेत्र में 2 मोबाइल मेडिकल वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ ब्लॉक में 23 अप्रैल को शुरू की गई इस सेवा से अब तक कुल 15 गांवों में 850 मरीजों को आवश्यक उपचार, परामर्श और दवाइयां प्रदान कर लाभान्वित किया गया है.
पढ़ें: कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव
उन्होंने बताया कि मोबाइल ओपीडी सेवा अन्तर्गत 10 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान की गई है. साथ ही ये सेवा आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी और ग्रामीण इलाकों में आमजन को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि भोपालगढ़ और आसोप अस्पताल की मोबाइल वैन के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ और निर्धारित दवाइयां और जांच सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है. मरीजों को अपने घर पर ही सभी प्रकार की छोटी मोटी सुविधा मिलने से उनकी परेशानी खत्म हो गई है.