ETV Bharat / state

गलत हरकत करने से नाराज युवक ने की साथी की हत्या - जोधपुर में युवक की हत्या

जोधपुर में गलत हरकत करने पर एक व्यक्ति ने अपने साथी की हत्या (youth murdered in Jodhpur) कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र करीब 18 साल है.

man killed his co worker in Jodhpur
जोधपुर में युवक की हत्या
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 10:10 PM IST

जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले जमीन में गड़ा हुआ शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि साथी के गलत हरकत करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के अनुसार 22 अगस्त की रात को मृतक मोहनराम, उसके साथ बिजली का काम करने वाले श्रवण और देवाराम निर्माणाधीन मकान की छत पर सो रहे थे. इस दौरान मोहनराम ने देवाराम के साथ गलत हरकत कर दी. जिससे देवाराम पूरी तरह से गुस्सा हो गया. उसने रात को ही सोते हुए मोहनराम का गला रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को छत से नीचे ले गया और मोटरसाइकिल पर शव को सीट के दोनों तरफ लटकाकर उस पर बैठ गया क्योंकि इसके अलावा उसके पास अकेले किसी को शव को ले जाने का कोई चारा नहीं था.

यह भी पढ़ें. #Jeenedo: राजधानी में कहीं घर के बाहर खेल रही मासूम से छेड़छाड़, कहीं 12 साल की बच्ची का पीछा कर किया जीना दुश्वार

बाइक से सुरपुरा डैम के पास ले गया और गड्ढा खोद कर शव डाल दिया लेकिन रात को ज्यादा मिट्टी नहीं डाल सका. फिर भी शव जब पूरा मिट्टी से ढंक गया तो वह वहां से वापस निकला और घर आकर सो गया. सुबह मोहनराम नहीं दिखा तो देवाराम कुछ नहीं बोला.

घर मालिक हीराराम ने मोहन के गांव में लालाराम को उसके गायब होने की सूचना दी.​ जिस पर उसका भाई चांदरख से जोधपुर आया और मंडोर थाने में गुमशुदगी दी. जिसके बाद पुलिस को डैम के पास शव मिले होने की सूचना मिली. पुलिस ने इस मामले में पहले तीन नामजद को हिरासत में लिया था लेकिन देवाराम के जुर्म कबूलने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई. देवाराम की उम्र महज साढे़े 18 साल है.

जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले जमीन में गड़ा हुआ शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि साथी के गलत हरकत करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के अनुसार 22 अगस्त की रात को मृतक मोहनराम, उसके साथ बिजली का काम करने वाले श्रवण और देवाराम निर्माणाधीन मकान की छत पर सो रहे थे. इस दौरान मोहनराम ने देवाराम के साथ गलत हरकत कर दी. जिससे देवाराम पूरी तरह से गुस्सा हो गया. उसने रात को ही सोते हुए मोहनराम का गला रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को छत से नीचे ले गया और मोटरसाइकिल पर शव को सीट के दोनों तरफ लटकाकर उस पर बैठ गया क्योंकि इसके अलावा उसके पास अकेले किसी को शव को ले जाने का कोई चारा नहीं था.

यह भी पढ़ें. #Jeenedo: राजधानी में कहीं घर के बाहर खेल रही मासूम से छेड़छाड़, कहीं 12 साल की बच्ची का पीछा कर किया जीना दुश्वार

बाइक से सुरपुरा डैम के पास ले गया और गड्ढा खोद कर शव डाल दिया लेकिन रात को ज्यादा मिट्टी नहीं डाल सका. फिर भी शव जब पूरा मिट्टी से ढंक गया तो वह वहां से वापस निकला और घर आकर सो गया. सुबह मोहनराम नहीं दिखा तो देवाराम कुछ नहीं बोला.

घर मालिक हीराराम ने मोहन के गांव में लालाराम को उसके गायब होने की सूचना दी.​ जिस पर उसका भाई चांदरख से जोधपुर आया और मंडोर थाने में गुमशुदगी दी. जिसके बाद पुलिस को डैम के पास शव मिले होने की सूचना मिली. पुलिस ने इस मामले में पहले तीन नामजद को हिरासत में लिया था लेकिन देवाराम के जुर्म कबूलने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई. देवाराम की उम्र महज साढे़े 18 साल है.

Last Updated : Aug 27, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.