जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. इस घटना का वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं. बीच सड़क पर बेसबॉल के बल्ले से मारपीट करने वालों के हाथ में हथियार भी हैं.
व्यक्ति को मार-मार कर लहूलुहान कर आरोपी भाग गए. यह घटना 18 जनवरी की शाम की बताई जा रही है, जिसके बाद घायल अवस्था में पहले बिलाड़ा के अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था. मारपीट के मुख्य आरोपी अजीत पाल सिंह भाटी व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.
पढ़ें : Pali Kuldeep Murder case: पुलिस ने सरपंच सहित 7 को किया गिरफ्तार, आरोपी जीजा समेत 6 की तलाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेजड़ला निवासी मान सिंह की जीत पाल सिंह भाटी और गिरधर सिंह के साथ पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते 18 जनवरी की शाम को उस पर हमला किया गया. इस दौरान मारपीट करने वालों के पास पिस्टल भी थी और वे उसे बेरहमी से मार रहे थे. मारपीट करने वाले लगातार बेसबॉल के बल्ले से मान सिंह पर वार करते नजर आ रहे हैं. जबकि जीत पाल के पास पिस्टल भी नजर आ रही है. वीडियो में वह धमकी भी देता नजर आ रहा है कि जान से मार देंगे. फिलहाल, मान सिंह का एमडीएम में उपचार चल रहा है. उसके कई फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है, सिर में भी चोट है.