भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर सरर्गमियां तेज हैं. तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं. आखिरी चौथे चरण का मतदान अभी होना बाकी है. ऐसे में जिले की भोपालगढ़ पंचायत समिति की लिए शुक्रवार को लॉटरी निकाली जाएगी.
दरअसल, निर्वाचन अधिकारी पंचायत कलेक्टर जोधपुर द्वारा भोपालगढ़ के उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड का गठन और आम चुनाव 2020 में आरक्षण व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है. साथ ही निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर जोधपुर के पत्र में ग्राम पंचायतों के वार्डों का दोबारा आरक्षण करना है, जिनमें 1 दिसंबर 2019 और 12 दिसंबर 2019 की विभागीय अधिसूचना के कारण नए वार्ड बने हैं या वार्डों की संख्या कम हुई हैं.
पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में 25 सालों बाद एक बार फिर से अफसरशाही के हाथों में होंगी गांव की सरकार
ऐसे में पूरी ग्राम पंचायत वार्डों का आरक्षण दोबारा नियम अनुसार किया जाना है, किंतु नए वार्ड या कम होने से भी आरक्षण अप्रभावित हैं तो भी दोबारा आरक्षण की आवश्यकता नहीं है. साथ ही बताया कि उन ग्राम पंचायतों में वार्डों का आरक्षण नहीं किया जाना है, जिनमें 1 दिसंबर 2019 या 12 दिसंबर 2019 की विभागीय अधिसूचना से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. अर्थात ना तो वार्ड नया बना है और ना ही कोई वार्ड कम हुआ. ऐसे में पंचायत समिति भोपालगढ़ के लिए शुक्रवार को उपखंड अधिकारी द्वारा निकाली जाएगी.