ETV Bharat / state

महंगाई राहत शिविर में उमड़े लोग, रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइनें - महंगाई राहत शिविर

जोधपुर में आयोजित महंगाई राहत शिविरों में जमकर भीड़ उमड़ी. इसके चलते रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन लगानी पड़ी. लोगों का कहना है कि इसके लिए करीब दो घंटे लाइन में लगा रहना पड़ा.

long queues in inflation relief camp in Jodhpur
महंगाई राहत शिविर में उमड़े लोग, रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइनें
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:14 PM IST

महंगाई राहत शिविरों में जमकर भीड़ उमड़ी, रजिस्ट्रेशन के लिए लाइनें

जोधपुर. चुनावी साल में जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप शुरू कर दिए गए हैं. इसके तहत जोधपुर में नगर निगम उत्तर क्षेत्र में उम्मेद उद्यान परिसर में बड़ा कैंप आयोजित किया गया. 2 वार्डों के लिए लगाया गए इस कैंप में उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ी. लोगों को दो-दो घंटे लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन तक पहुंचना पड़ा. लोगों का यह भी कहना था कि घर बैठे रजिस्ट्रेशन हो जाता तो यहां नहीं आना पड़ता.

कैंप की शुरुवात में कलेक्टर सहित बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा विधायक, महापौर सहित कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. जोधपुर शहर में जिला प्रशासन ने हर दिन लगने वाले कैंप के अलावा स्थाई कैंप भी लगाए हैं. महंगाई राहत कैंप में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी परिवार के एक व्यस्क सदस्य को आना होता है, जिसके पास जन आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज आवश्यक है. सबसे पहले लाइन में लगकर टोकन लेना होता है. टोकन के बाद सरकार की ओर से एक परफॉर्मा उपलब्ध करवाया गया है, जिसे भरना होता है. उसके बाद फिर अपनी बारी का इंतजार करना होता है. लोगों की सहायता के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगाए गए हैं.

पढ़ेंः महंगाई राहत कैम्प के जरिए गहलोत सरकार की 73 लाख लोगों को साधने की कोशिश! 500 रुपए में मिलेंगे गैस सिलेंडर

दो घंटे में नंबर, सरकार को सराहाः उम्मेद उद्यान में लगाए गए कैंप में लोगों को टोकन लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर तक पहुंचने तक 2 से 3 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. क्योंकि पहले दिन ही जबरदस्त भीड़ उमड़ी. 2 से 3 घंटे के इंतजार के बाद रजिस्ट्रेशन होता है और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्र वाला एक लिफाफा दिया जाता है. लोगों का कहना है कि सरकार अगर घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवा देती, तो अच्छा होता. लेकिन अब यहां आना पड़ रहा है, फिर भी सरकार की पहल अच्छी है जिससे महंगाई से राहत मिलेगी.

महंगाई राहत शिविरों में जमकर भीड़ उमड़ी, रजिस्ट्रेशन के लिए लाइनें

जोधपुर. चुनावी साल में जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप शुरू कर दिए गए हैं. इसके तहत जोधपुर में नगर निगम उत्तर क्षेत्र में उम्मेद उद्यान परिसर में बड़ा कैंप आयोजित किया गया. 2 वार्डों के लिए लगाया गए इस कैंप में उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ी. लोगों को दो-दो घंटे लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन तक पहुंचना पड़ा. लोगों का यह भी कहना था कि घर बैठे रजिस्ट्रेशन हो जाता तो यहां नहीं आना पड़ता.

कैंप की शुरुवात में कलेक्टर सहित बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा विधायक, महापौर सहित कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. जोधपुर शहर में जिला प्रशासन ने हर दिन लगने वाले कैंप के अलावा स्थाई कैंप भी लगाए हैं. महंगाई राहत कैंप में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी परिवार के एक व्यस्क सदस्य को आना होता है, जिसके पास जन आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज आवश्यक है. सबसे पहले लाइन में लगकर टोकन लेना होता है. टोकन के बाद सरकार की ओर से एक परफॉर्मा उपलब्ध करवाया गया है, जिसे भरना होता है. उसके बाद फिर अपनी बारी का इंतजार करना होता है. लोगों की सहायता के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगाए गए हैं.

पढ़ेंः महंगाई राहत कैम्प के जरिए गहलोत सरकार की 73 लाख लोगों को साधने की कोशिश! 500 रुपए में मिलेंगे गैस सिलेंडर

दो घंटे में नंबर, सरकार को सराहाः उम्मेद उद्यान में लगाए गए कैंप में लोगों को टोकन लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर तक पहुंचने तक 2 से 3 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. क्योंकि पहले दिन ही जबरदस्त भीड़ उमड़ी. 2 से 3 घंटे के इंतजार के बाद रजिस्ट्रेशन होता है और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्र वाला एक लिफाफा दिया जाता है. लोगों का कहना है कि सरकार अगर घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवा देती, तो अच्छा होता. लेकिन अब यहां आना पड़ रहा है, फिर भी सरकार की पहल अच्छी है जिससे महंगाई से राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.