भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड के आसोप कस्बे में 4 कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद गुरुवार को एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके चलते गुरुवार को आसोप कस्बे के बाजार की सभी दुकानें पूर्ण रुप से बंद नजर आईं. वहीं, गुरुवार दोपहर को आई रिपोर्ट में देवातड़ा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है.
पढ़ें: COVID-19: बीते 24 घंटों में 500 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 22,563 पर
इसके बाद भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने आदेश जारी कर 23 जुलाई तक कस्बे में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर शेष सभी गतिविधियों पर रोग लगा दी है. लोगों को फिलहाल अपने घरों में ही रहना होगा. आसोप कस्बे के व्यापार संघ ने भी लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया हैं. इस दौरान थाना प्रभारी मगाराम और उनकी टीम की सक्रियता लगातार नजर आ रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले आसोप कस्बे में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया थे, कस्बे में कोरोना संक्रमित 4 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया ह. इसके बाद उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने हालात की समीक्षा की और सख्ती के साथ एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. पूरे कस्बे को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें: झालावाड़: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने कहा कि शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लागू करना बेहतर रहेगा. इसके तहत लोगों को अपने घरों से बाहर आने-जाने पर रोक रहेगी. ऐसा करने से संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सकेगा. ये निषेधाज्ञा संपूर्ण आसोप थाना क्षेत्र में लागू रहेगी. इस दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री और दवा सहित कुछ अन्य आवश्यक सेवाओं की घर-घर आपूर्ति की जाएगी. कस्बे में चिकित्सा विभाग की टीम आवश्यक घरेलू कार्य से बाहर निकलने वाले हर एक व्यक्ति की जांच करेगी.