जोधपुर. गत गहलोत सरकार में जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से काटी गई विवेक विहार योजना में जिन भू-मालिकों की जमीनें अवाप्त की गई थी उन्हें लंबे समय से लंबित वाणिज्यक पट्टों का वितरण किया गया. इस मौके पर बुधवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, जोधपुर शहर विधायक मनीष पंवार, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी जिनके कार्यकाल में यह योजना बनी थी मौजूद रहे.
इस मौके पर लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने गत भाजपा सरकार के कार्यकाल में अटके पट्टों पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनकी लॉटरी निकलने के बाद भी पट्टे नहीं दिए गए. पांच साल तक भाजपा सरकार ने सिर्फ झांसे ही दिए. विधायक ने कहा है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद जेडीए की लेआउट प्लान समिति ने 600 भूखंडों का लेआउट पास किया है. ऐसे में शेष लोगों को भी जल्द ही उनके हक के पट्टे मिल जाएंगे. लंबे समय बाद पट्टा वितरण कार्यक्र्म में जिन लोगों को पट्टे दिए गए उनको माला पहनाई गई और मिठाई भी खिलाई गई.
गौरतलब है कि विवेक विहार येाजना जोधपुर की सबसे बडी सरकारी आवासीय योजना है. जिसे गहलोत सरकार के समय लांच किया गया था. जेडीए ने इन लोगों की भूमि आवास घर योजना बनाई थी. भूमि के बदले इन्हें वाणिज्य व्यवसायिक भूखंड देने थे, जो अब वितरित होना शुरू हो गए हैं.