भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी से कटकर एक श्रमिक की मौत हो गई है. ये हादसा विश्वप्रसिद्ध सफेद सीमेंट की फैक्ट्री खारिया खंगार के नजदीक हुआ है. श्रमिक भोपालगढ़ क्षेत्र के दाड़मी गांव का रहने वाला था.
बताया जा रहा है कि जोधपुर में शनिवार दोपहर जब उम्मेद से गोटन जाने वाली मालगाड़ी सफेद सीमेंट की फैक्ट्री खारिया खंगार के नजदीक पहुंची, तभी वहीं से जा रहा एक युवक उसकी चपेट में आ गया. इससे युवक की मालगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें: COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर
इस घटना की जानकारी होते ही आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं, हादसे की सूचना खारिया खंगार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को भी मिली. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी बोरुंदा पुलिस थाने और जीआरपी को दी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने बोरुंदा थाने को शव सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर सड़क हादसे में एक की मौत...गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग
मृतक की पहचान भोपालगढ़ क्षेत्र के दाड़मी गांव के रहने वाले बुधाराम (41) पुत्र गुदरराम के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वो सफेद सीमेंट की फैक्ट्री खारिया खंगार में श्रमिक के तौर पर कार्य करता था.