भोपालगढ़ (जोधपुर). खेड़ापा थाना प्रभारी केसाराम बांता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लोकर कोई गलत अफवाह न फैलाएं. साथ ही उन्होंने आवश्यक वस्तु बेचने वाले दुकानदारों से अपील की कि, निर्धारित शुल्क पर ही आवश्यक वस्तु बेचें.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिन का पूरे देश में लॉक डाउन करने के बाद प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है, जो पूरे विश्व में आतंक मचा रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग संक्रमित हो गए हैं. प्रशासन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए आमजन से अपील कर रहा है कि कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार है.
खेड़ापा थाना प्रभारी केशाराम बांता ने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है कि आप घबराएं नहीं, किसी प्रकार के अफवाहों का माहौल नहीं बनाएं, घर में शांति से बैठे रहे. आपके लिए आवश्यक उपभोग की वस्तुओं की दुकानें निर्धारित समय में प्रतिदिन खुली रहेगी, जिससे किसी प्रकार की वस्तुओं की कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन के कार्य में भी मदद करें, बिना काम के निजी वाहन लेकर सड़कों पर नहीं घूमें.
यह भी पढ़ें- बालेसर के दादा दरबार आश्रम में कोरोना जांच करने गई टीम पर श्वानों से हमला
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील कि कि घर में अति महत्वपूर्ण कोई कार्य हो, तो ही प्रशासन से अनुमति लेकर बाहर जाएं. घरों में या आसपास में किसी भी धार्मिक या संस्कृति आयोजन में भाग नहीं लें, नहीं उनको शुरू करें.
वहीं थाना प्रभारी ने दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी है कि आमजन के लिए अंकित मूल्य से अधिक वस्तु के पैसे नहीं लिए जाएं. वस्तुओं की कालाबाजारी किसी भी हालत में बख्शी नहीं जाएगी. अगर कोई दुकानदार ग्राहकों के साथ अंकित मूल्य से अधिक पैसे लेते हुए पाया जाता है और उसकी शिकायत होती है, तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.