भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के डिस्कॉम की खेलकूद प्रतियोगिता के अंर्तगत शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. यह प्रतियोगिता चौपासनी स्कूल के खेल मैदान में शुरू की गई.
प्रतियोगिता की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अपना परिचय दिया. जिसके बाद उद्घाटन मैच पीपाड़ शहर और झालामंड के बीच खेला गया. जिसमें पीपाड़ शहर सब-डिवीजन की टीम ने 42-12 से मैच जीता. यानी 30 पॉइंट से पीपाड़ शहर की टीम विजई हुई.
पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 205Kg गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
फिर पीपाड़ को दूसरे मैच में सामने वाली टीम के नहीं आने से बाय दी गई. इसके साथ ही पीपाड़ शहर की सबडिवीजन की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल पर प्रवेश करने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बधाई दी.