ETV Bharat / state

जोधपुर डिस्कॉम में शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता, सेमीफाइनल में पहुंची पीपाड़ शहर की टीम - जोधपुर खबर

जोधपुर डिस्कॉम में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. जिसमें पीपाड़ शहर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.

जोधपुर डिस्कॉम कबड्डी प्रतियोगिता, Jodhpur Discom Kabaddi competition
जोधपुर डिस्कॉम कबड्डी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:30 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के डिस्कॉम की खेलकूद प्रतियोगिता के अंर्तगत शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. यह प्रतियोगिता चौपासनी स्कूल के खेल मैदान में शुरू की गई.

जोधपुर डिस्कॉम में शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अपना परिचय दिया. जिसके बाद उद्घाटन मैच पीपाड़ शहर और झालामंड के बीच खेला गया. जिसमें पीपाड़ शहर सब-डिवीजन की टीम ने 42-12 से मैच जीता. यानी 30 पॉइंट से पीपाड़ शहर की टीम विजई हुई.

पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 205Kg गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

फिर पीपाड़ को दूसरे मैच में सामने वाली टीम के नहीं आने से बाय दी गई. इसके साथ ही पीपाड़ शहर की सबडिवीजन की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल पर प्रवेश करने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बधाई दी.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के डिस्कॉम की खेलकूद प्रतियोगिता के अंर्तगत शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. यह प्रतियोगिता चौपासनी स्कूल के खेल मैदान में शुरू की गई.

जोधपुर डिस्कॉम में शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अपना परिचय दिया. जिसके बाद उद्घाटन मैच पीपाड़ शहर और झालामंड के बीच खेला गया. जिसमें पीपाड़ शहर सब-डिवीजन की टीम ने 42-12 से मैच जीता. यानी 30 पॉइंट से पीपाड़ शहर की टीम विजई हुई.

पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 205Kg गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

फिर पीपाड़ को दूसरे मैच में सामने वाली टीम के नहीं आने से बाय दी गई. इसके साथ ही पीपाड़ शहर की सबडिवीजन की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल पर प्रवेश करने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बधाई दी.

Intro:भोपालगढ़ के पीपाड़ शहर की टीम जोधपुर डिस्कॉम के कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंची सेमीफाइनल मेंBody:पीपाड़ शहर की टीम कबड्डी प्रतियोगिता के तहत पहुंची सेमीफाइनल में, जोधपुर डिस्कॉम के खिलाड़ियों के बीच हो रही कबडी प्रतियोगिता, पीपाड़ ने पहला मैच बड़े अंतर से जीताConclusion:जोधपुर डिस्कॉम मे कब्बड़ी प्रतियोगिता शुरू,
पीपाड़ शहर पहुंची सेमीफाइनल में
भोपालगढ़।
जोधपुर डिस्कॉम की खेलकूद प्रतियोगिता के अंर्तगत शनिवार को कब्बड़ी प्रतियोगिता चौपासनी स्कूल के खेल मैदान मे शुरुआत हुई।
कब्बड़ी प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने आपस मे अपना एक दूसरे को परिचय दिया।
उद्घाटन मैच पीपाड़ शहर व झालामंड के बीच खेला गया, जिसमे पीपाड़ शहर सब-डिवीजन की टीम ने 42-12 से मैच जीता। यानी 30 पॉइंट से पीपाड़ शहर की टीम विजई हुई।
फिर पीपाड़ को दूसरे मैच मे सामने वाली टीम के नहीं आने से बाय दी गई।इसके साथ ही पीपाड़ शहर की सबडिवीजन की टीम सेमीफाइनल मे प्रवेश कर गई। ऐसे में पीपाड़ शहर सब डिवीजन की टीम के सेमीफाइनल पर प्रवेश करने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस अवसर पर जोधपुर डिस्कॉम से लवजीतसिंह पवार,संजय टाक,जितेन्द्र जाखड़,राजेंद्र भालिया,बिरमसिंह माली,नरेन्द्र सोनेल,गिरधारीराम,सतवीर,सोमेश चौधरी,चैनाराम,रवि,सुखराम सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।
मैच के रैफरी सुरेन्द्र खोजा थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.