ETV Bharat / state

जोधपुरः हाईवे पर पिकअप गाड़ी पुलिया से टकराई, चालक को आई गंभीर चोटें - गाड़ी पुलिया से टकराई

जोधपुर जिले के ओसियां उपखंड के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम के पास हाईवे पर टमाटर से भरी पिकअप गाड़ी पुलिया से टकरा गई. बता दें कि ड्राईवर को नीदं आ जाने से ये हादसा हुआ है.

The pickup vehicle collided with the culvert on the highway, jodhpur news, जोधपुर न्यूज
हाईवे पर पिकअप गाड़ी पुलिया से टकराई
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 6:22 PM IST

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां उपखंड में बुधवार को सिरमण्डी गांव के पास हाइवे पर बने पुल की सीमेंटेड दीवार से एक पिकअप गाड़ी के टकराने से हादसा हो गया. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

हाईवे पर पिकअप गाड़ी पुलिया से टकराई

बता दें कि थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि धनारी कुड़छी निवासी रमेश पुत्र अणदाराम पिकअप में जोधपुर से टमाटर भरकर फलोदी होते हुए बीकानेर जा रहा था, तभी नींद कि झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई. दीवार से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को निजी वाहन से ओसियां सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रेफर किया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में दो हादसे, 1 की मौत 5 घायल

वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक गाड़ी से बाहर निकलकर दूर जा गिरा, उसका एक हाथ और पैर टूट गया. वहीं सर और अन्य अंगों पर गहरी चोटें आई है. बता दें कि पिकअप में भरे टमाटर सड़क के किनारे बिखर गए.

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां उपखंड में बुधवार को सिरमण्डी गांव के पास हाइवे पर बने पुल की सीमेंटेड दीवार से एक पिकअप गाड़ी के टकराने से हादसा हो गया. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

हाईवे पर पिकअप गाड़ी पुलिया से टकराई

बता दें कि थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि धनारी कुड़छी निवासी रमेश पुत्र अणदाराम पिकअप में जोधपुर से टमाटर भरकर फलोदी होते हुए बीकानेर जा रहा था, तभी नींद कि झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई. दीवार से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को निजी वाहन से ओसियां सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रेफर किया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में दो हादसे, 1 की मौत 5 घायल

वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक गाड़ी से बाहर निकलकर दूर जा गिरा, उसका एक हाथ और पैर टूट गया. वहीं सर और अन्य अंगों पर गहरी चोटें आई है. बता दें कि पिकअप में भरे टमाटर सड़क के किनारे बिखर गए.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां।
जोधपुर, राजस्थान।

हेडिंग : ओसियां के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम के पास हाईवे पर टमाटर से भरी पिकअप गाडी पुलिया से टकराई,ड्राईवर को नीदं आ जाने से हुआ हादसा।गाड़ी के दो हिस्से होने से गाड़ी की बॉडी व चेसिस व टमाटर 50 फीट दूर सड़क के किनारे जा गिरे।
Body:ओसियां, ( जोधपुर ) : ओसियां के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम के नजदीक हाइवे पर बरसाती पानी निकासी के लिए बने पुल की सीमेंटेड दीवार से एख पीकअप गाडी के टकराने से हादसा हो गया, हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया ओर गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी ।
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि धनारी कुड़छी निवासी रमेश पुत्र अणदाराम पिकअप में जोधपुर से टमाटर भरकर फलोदी होते हुए बीकानेर जा रहा था,तभी नींद कि झपकी आने से गाडी अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई।दीवार से टकराने की आवाज सुनकर आसपास की ढाणियों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को निजी वाहन से ओसियां सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रेफर किया गया।




Conclusion:आपको बता दे कि टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक गाड़ी से बाहर निकलकर दूर जा गिरा,उसका एक हाथ व पैर टूट गया सिर व अन्य अंगों पर गहरी चोटें आईं।वहीं गाड़ी के भी दो टुकड़े हो गए, बॉडी व चेसिस सहित उसमें भरे टमाटर 50 फीट के दायरे में उछलकर सड़क के किनारे बिखर गये।

विजुअल :1.दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी व बिखरे टमाटर का विडियो।
2.बाइट : बाबूराम डेलू, थानाधिकारी ,श।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.