फलोदी (जोधपुर). जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल बुधवार को फलोदी पहुंचे. फलोदी उपकारागृह से 16 कैदी फरार के मामले की जांच के लिए अनिल कयाल पहुंचे. एसपी कयाल ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता में बताया कि फलोदी उपकारागृह से भागे गये 16 कैदी के गिरफ्तार के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं. हमारी टीमें इस दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है. उनके जो भी संभावित स्थान है, उन पर निरंतर नजर रखी जा रही है. इस घटनाक्रम के संबंध में हमें काफी इनपुट मिले हैं. जिनके आधार पर हम कार्रवाही कर रहे हैं.
हम जल्द ही भागे गये बंदियों को पकड़ लेंगे. अब तक जो जांच हुई, उसमें सामने आया है कि यह पूरी तैयारी के साथ घटना हुई है और इसके लिए वाहन भी पूर्व से निर्धारित तरीके से उपलब्ध हुए हैं. एक तैयारी के साथ घटना हुई है. उनकी संपतियों की सूची हमने बनाना प्रारंभ कर दिया है और शीघ्र ही उन संपतियों को कुर्क करने की कार्रवाई न्यायालय से निवेदन कर करवाई जायेगी.