ETV Bharat / state

जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र: मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने दिल जीता, मैच हारे - उम्मेद भवन पैलेस कप का फाइनल मैच

जोधपुर पोलो सीजन के तहत उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) के तीसरे दिन के पहले मैच में उम्मेद भवन पैलेस व मेहरानगढ़ के बीच मे मुकाबला ड्रॉ रहा. दूसरे मैच में इण्डियन नेवी की टीम विजय रही.

Jodhpur Polo Season 2023
मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने दिल जीता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:41 PM IST

मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने जीता दिल

जोधपुर. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर शुक्रवार को उम्मेद भवन पैलेस कप पोलो (4 गोल) टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मैच खेले गए. मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने बढ़िया खेल दिखाया. युवा खिलाड़ी जिनको अपने आदर्श मानते हैं, उन खिलाड़ियों के सामने मैच में उतरे. हालांकि मैच हार गए. लेकिन पोलो प्रेमियों ने उनके प्रदर्शन को सराहा.

इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि टूर्नामेंट में आज पहला मैच उम्मेद भवन पैलेस व मेहरागनढ़ के बीच खेला गया. यह मैच ड्रॉ रहा. उम्मेद भवन पैलेस टीम के निखलेन्द्र सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे व तीसरे चक्कर में 2-2 गोल किए. अनिरूद्ध ने पहले व तीसरे चक्कर में 1-1 गोल किए. भंवर हेमेन्द्रसिंह ने पहले चक्कर में 1 गोल किया. वहीं टीम में विकल्प के तौर पर आए खिलाड़ी पेपसिंह भलासरिया ने तीसरे चक्कर में 1 गोल किया.

पढ़ें: जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र कल से, देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी लेंगे भाग

मुकाबले में मेहरानगढ़ की टीम लॉ हैण्डीकेप होने के कारण 1 गोल की बढ़त के साथ खेलते हुए टीम के खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ने पहले चक्कर में 3 व दूसरे चक्कर में 2 गोल किए. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी लक्ष्य शर्मा ने पहले चक्कर में 1 गोल किया. मैच के अम्पायर धनन्जय सिंह व कमेंट्री आस्ट्रेलिया से आए डेविड विंडसर ने की. वहीं दूसरे मैच में मेयो कॉलेज टीम को इण्डियन नैवी टीम ने आधे गोल के अन्तर से हराया. इण्डियन नैवी की टीम लॉ हैण्डीकेप होने के कारण आधे गोल की बढ़त के साथ खेलते हुए टीम के धनन्जय सिंह ने पहले व तीसरे चक्कर में 2-2 व दूसरे चक्कर में 1 गोल किए.

पढ़ें: अचीवर्स ने जीता 'द लीला महाराजा सवाई मान सिंह पोलो कप 2023', अभिमन्यु और डेनियल ने दागे तीन-तीन गोल

सीपीओ अलताफ खान ने दूसरे चक्कर में 1 गोल किया. मेयो कॉलेज टीम की और से हर्षवर्धन सिंह सोढ़ा ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में 1-1 गोल किए. शिवांश सिंह शक्तावत ने दूसरे चक्कर में 1 गोल किया व टीम के विदेशी खिलाड़ी लॉस वाटसन ने तीसरे चक्कर में 2 गोल किए. मेयो कॉलेज के खिलाड़ियों ने बताया कि यहां हमें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.

पढ़ें: Jaipur Polo Season 2023 : इस साल भी होगा महिला पोलो मैच, 14 गोल पोलो टूर्नामेंट रहेगा आकर्षण का केंद्र

शनिवार को खेला जाएगा फाइनल: 9 दिसम्बर को उम्मेद भवन पैलेस कप का फाइनल मैच खेला जायेगा. सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि उम्मेद भवन पैलेस व इण्डियन नैवी टीम के बीच दोपहर 3 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा. मैच के दौरान मदनसिंह, राजेन्द्रसिंह, कर्नल गिरेन्द्र सिंह दाखां, डॉ महेन्द्रसिंह राठौड़, अंकुर मिश्रा, मेयो कॉलेज के लेफ्टिनेंट जीएस राठौड़ व पोलो प्रेमी उपस्थित थे. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मुख्य संरक्षक पूर्व महाराजा गजसिंह भी मौजूद थे.

मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने जीता दिल

जोधपुर. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर शुक्रवार को उम्मेद भवन पैलेस कप पोलो (4 गोल) टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मैच खेले गए. मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने बढ़िया खेल दिखाया. युवा खिलाड़ी जिनको अपने आदर्श मानते हैं, उन खिलाड़ियों के सामने मैच में उतरे. हालांकि मैच हार गए. लेकिन पोलो प्रेमियों ने उनके प्रदर्शन को सराहा.

इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि टूर्नामेंट में आज पहला मैच उम्मेद भवन पैलेस व मेहरागनढ़ के बीच खेला गया. यह मैच ड्रॉ रहा. उम्मेद भवन पैलेस टीम के निखलेन्द्र सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे व तीसरे चक्कर में 2-2 गोल किए. अनिरूद्ध ने पहले व तीसरे चक्कर में 1-1 गोल किए. भंवर हेमेन्द्रसिंह ने पहले चक्कर में 1 गोल किया. वहीं टीम में विकल्प के तौर पर आए खिलाड़ी पेपसिंह भलासरिया ने तीसरे चक्कर में 1 गोल किया.

पढ़ें: जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र कल से, देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी लेंगे भाग

मुकाबले में मेहरानगढ़ की टीम लॉ हैण्डीकेप होने के कारण 1 गोल की बढ़त के साथ खेलते हुए टीम के खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ने पहले चक्कर में 3 व दूसरे चक्कर में 2 गोल किए. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी लक्ष्य शर्मा ने पहले चक्कर में 1 गोल किया. मैच के अम्पायर धनन्जय सिंह व कमेंट्री आस्ट्रेलिया से आए डेविड विंडसर ने की. वहीं दूसरे मैच में मेयो कॉलेज टीम को इण्डियन नैवी टीम ने आधे गोल के अन्तर से हराया. इण्डियन नैवी की टीम लॉ हैण्डीकेप होने के कारण आधे गोल की बढ़त के साथ खेलते हुए टीम के धनन्जय सिंह ने पहले व तीसरे चक्कर में 2-2 व दूसरे चक्कर में 1 गोल किए.

पढ़ें: अचीवर्स ने जीता 'द लीला महाराजा सवाई मान सिंह पोलो कप 2023', अभिमन्यु और डेनियल ने दागे तीन-तीन गोल

सीपीओ अलताफ खान ने दूसरे चक्कर में 1 गोल किया. मेयो कॉलेज टीम की और से हर्षवर्धन सिंह सोढ़ा ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में 1-1 गोल किए. शिवांश सिंह शक्तावत ने दूसरे चक्कर में 1 गोल किया व टीम के विदेशी खिलाड़ी लॉस वाटसन ने तीसरे चक्कर में 2 गोल किए. मेयो कॉलेज के खिलाड़ियों ने बताया कि यहां हमें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.

पढ़ें: Jaipur Polo Season 2023 : इस साल भी होगा महिला पोलो मैच, 14 गोल पोलो टूर्नामेंट रहेगा आकर्षण का केंद्र

शनिवार को खेला जाएगा फाइनल: 9 दिसम्बर को उम्मेद भवन पैलेस कप का फाइनल मैच खेला जायेगा. सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि उम्मेद भवन पैलेस व इण्डियन नैवी टीम के बीच दोपहर 3 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा. मैच के दौरान मदनसिंह, राजेन्द्रसिंह, कर्नल गिरेन्द्र सिंह दाखां, डॉ महेन्द्रसिंह राठौड़, अंकुर मिश्रा, मेयो कॉलेज के लेफ्टिनेंट जीएस राठौड़ व पोलो प्रेमी उपस्थित थे. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मुख्य संरक्षक पूर्व महाराजा गजसिंह भी मौजूद थे.

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.