ETV Bharat / state

जोधपुर: 12 घंटे में ही पुलिस ने सुलझा डाली वकील मर्डर की गुत्थी - राजस्थान न्यूज

जोधपुर के बिलाड़ा में वरिष्ठ वकील नारायण सिंह सीरवी के मर्डर की गुत्थी बिलाड़ा, जैतारण और सोजत पुलिस टीम ने 12 घंटे में सुलझा ली है. साथ ही पुलिस ने वकील की हत्या करने वाले 3 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर बिलाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज,  नारायण सिंह सीरवी मर्डर केस, जोधपुर पुलिस,  Jodhpur Bilada News, Rajasthan News, Narayan Singh Sirvi Murder Case, Jodhpur Police
12 घंटों में सुलझी वकील नारायण सिंह सीरवी की मर्डर मिस्ट्री
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:12 AM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा कस्बे से 27 मई बुधवार को लापता हुए वरिष्ठ वकील नारायण सिंह सीरवी के मर्डर की गुत्थी बिलाड़ा, जैतारण और सोजत पुलिस टीम ने 12 घंटे में सुलझा ली है. इसमें पुलिस ने हत्या और लूट में प्रयुक्त कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर बिलाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज,  नारायण सिंह सीरवी मर्डर केस, जोधपुर पुलिस,  Jodhpur Bilada News, Rajasthan News, Narayan Singh Sirvi Murder Case, Jodhpur Police
12 घंटों में सुलझी वकील नारायण सिंह सीरवी की मर्डर मिस्ट्री

पाली पुलिस ने बताया कि, गुरुवार दोपहर को पाली के चावड़िया गांव की सरहद में बने एक प्राचीन कुंए में वकील नारायण सिंह सीरवी का शव मिला था. जिसकी जांच के लिए जैतारण, बिलाड़ा और सोजत सिटी वृताधिकारी के सुपरविजन में एक टीम बनाई गई थी. वहीं, वकील के बेटे सतपाल सिंह ने बिलाड़ा और सोजत थाने में रिपोर्ट देते समय बताया था कि, गोल्ड मेन के नाम से मशहूर वकील नारायण सिंह के पास बुधवार दोपहर को एक अज्ञात फोन काॅल आया था.

उसके सीडीआर के आधार पर बनाए रुट चार्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि, बुधवार को जब मृतक वकील अपने घर से कार में निकले थे तो, उनके साथ तीन लड़के कार में बैठे थे. जो कस्बे की हर्ष रोड़ की तरफ गए. जिनकी पहचान कस्बे के बढ़ेर चौक निवासी उमेश सोनी पुत्र माणकचंद सोनी, प्रभु पुत्र बगदाराम पटेल हागरों की ढीमड़ी बिलाड़ा और अर्जुन पुत्र तिलोक देवासी निवासी हर्ष के रूप में हुई. इसके बाद जब उन लोगों से पूछताछ की गई तो, उन्होंने वकील की हत्या करना कबूल कर लिया.

पढ़ेंः जोधपुर के कई इलाकों से हटा कर्फ्यू, खांडाफलसा थाना क्षेत्र के लोगों ने भी की कर्फ्यू हटाने की मांग

आरोपियों ने बता कि, वो वकील ने पहन रखे सवा किलो सोने के आभूषणों को लूटने के लिए उन्हें किसी बड़े आदमी से मिलाने का बहाना बनाकर हर्ष से देवली कच्चे मार्ग पर ले गए. जहां, उन लोगों ने वकील का गला घोंट कर आभूषण लूट लिए. साथ ही हत्या के सबूत मिटाने के लिए आरोपीयों ने रास्ते में पड़ने कुएं में लाश को फेंक दिया. इसके अलावा वकील की गाड़ी में भी पट्रोल डालकर आग लगा दी और रात को ही दूसरा कार से वापस बिलाड़ा कस्बे में आ गए.

बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा कस्बे से 27 मई बुधवार को लापता हुए वरिष्ठ वकील नारायण सिंह सीरवी के मर्डर की गुत्थी बिलाड़ा, जैतारण और सोजत पुलिस टीम ने 12 घंटे में सुलझा ली है. इसमें पुलिस ने हत्या और लूट में प्रयुक्त कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर बिलाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज,  नारायण सिंह सीरवी मर्डर केस, जोधपुर पुलिस,  Jodhpur Bilada News, Rajasthan News, Narayan Singh Sirvi Murder Case, Jodhpur Police
12 घंटों में सुलझी वकील नारायण सिंह सीरवी की मर्डर मिस्ट्री

पाली पुलिस ने बताया कि, गुरुवार दोपहर को पाली के चावड़िया गांव की सरहद में बने एक प्राचीन कुंए में वकील नारायण सिंह सीरवी का शव मिला था. जिसकी जांच के लिए जैतारण, बिलाड़ा और सोजत सिटी वृताधिकारी के सुपरविजन में एक टीम बनाई गई थी. वहीं, वकील के बेटे सतपाल सिंह ने बिलाड़ा और सोजत थाने में रिपोर्ट देते समय बताया था कि, गोल्ड मेन के नाम से मशहूर वकील नारायण सिंह के पास बुधवार दोपहर को एक अज्ञात फोन काॅल आया था.

उसके सीडीआर के आधार पर बनाए रुट चार्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि, बुधवार को जब मृतक वकील अपने घर से कार में निकले थे तो, उनके साथ तीन लड़के कार में बैठे थे. जो कस्बे की हर्ष रोड़ की तरफ गए. जिनकी पहचान कस्बे के बढ़ेर चौक निवासी उमेश सोनी पुत्र माणकचंद सोनी, प्रभु पुत्र बगदाराम पटेल हागरों की ढीमड़ी बिलाड़ा और अर्जुन पुत्र तिलोक देवासी निवासी हर्ष के रूप में हुई. इसके बाद जब उन लोगों से पूछताछ की गई तो, उन्होंने वकील की हत्या करना कबूल कर लिया.

पढ़ेंः जोधपुर के कई इलाकों से हटा कर्फ्यू, खांडाफलसा थाना क्षेत्र के लोगों ने भी की कर्फ्यू हटाने की मांग

आरोपियों ने बता कि, वो वकील ने पहन रखे सवा किलो सोने के आभूषणों को लूटने के लिए उन्हें किसी बड़े आदमी से मिलाने का बहाना बनाकर हर्ष से देवली कच्चे मार्ग पर ले गए. जहां, उन लोगों ने वकील का गला घोंट कर आभूषण लूट लिए. साथ ही हत्या के सबूत मिटाने के लिए आरोपीयों ने रास्ते में पड़ने कुएं में लाश को फेंक दिया. इसके अलावा वकील की गाड़ी में भी पट्रोल डालकर आग लगा दी और रात को ही दूसरा कार से वापस बिलाड़ा कस्बे में आ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.