जोधपुर. राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने पूरे प्रदेश के सभी जिलों में एक स्पेशल टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर डीजीपी के आदेशों की पालना करते हुए जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है. यह स्पेशल टीम ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अपराधों को नियंत्रण करने की लेकर कार्रवाई करेगी.
राजस्थान पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और अपराधियों की धरपकड़ हेतु निरंतर नए नवाचार किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. यह टीम जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगी. जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बाहरठ ने बताया कि डीजीपी साहब के निर्देशन पर स्पेशल टीम का गठन किया गया है. स्पेशल टीम को मुख्य रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित किया गया है.
यह भी पढ़ें. ओशियां: ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियां, लगातार बढ़ रहे मरीज
इसके साथ ही अलग-अलग इलाकों में दहशत पैदा करने वाली गैंग की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह टीम ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. जोधपुर ग्रामीण अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थानों में कहीं पर भी कोई बड़ी घटना हुई तो यह टीम मौके पर पहुंचेगी.