ETV Bharat / state

Smuggling in Jodhpur : दंपती सहित 3 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, आरोपी बोला- स्मैक बेचने की गलती की - Rajasthan Hindi news

जोधपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाले दंपती सहित 3 को गिरफ्तार (Smuggling in Jodhpur) किया है. इसके बाद आरोपी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मांफी मांग रहा है.

Smack Smugglers Apologized
Smack Smugglers Apologized
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 9:47 PM IST

जोधपुर. बिलाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक का धंधा करने वाले एक दंपती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने विनोद चौधरी और दो महिला को मादक पदार्थ रखने पर एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के मांफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि 'हमने स्मैक बेचने की गलती की है. हमारी वजह से जो घर बरबाद हुए हैं, उनसे माफी मांगते हैं.

थानाधिकारी घेरवसिंह गुंसाईवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विनोद जाट और उसकी पत्नी अपने घर से स्मैक बेचने का काम करते हैं. इसकी जांच के लिए पुलिस की टीम लगाई गई. पुख्ता जानकारी होने के बाद मंगलवार दोपहर में उनके घर पर दबिश दी गई. घर पर उस समय विनोद और उसकी पत्नी मौजूद थी. दोनों की तलाशी में कोई मादक पदार्थ नहीं मिला, लेकिन घर की तलाश में कई जगह पर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बरामद हुईं. इसके अलावा तलाशी में 1 लाख 25 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं.

पढ़ें. Rajasthan : अजमेर में सवा करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त, हवन सामग्री की आड़ में झारखंड से लाई जा रही थी खेप

चित्तौड़गढ़ से लाते स्मैक : पुलिस ने दंपती से पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि 2 से 3 साल से दोनों स्मैक के काम में लिप्त हैं. जिनको नशे की आदत पड़ चुकी है, वे लोग उनके घर जाकर पुड़िया खरीदते हैं. दोनों से पता चला कि यह स्मैक चित्तौड़गढ़ के गंगरार निवासी राहुल नामक युवक से खरीदते हैं. पुलिस गंगरार निवासी राहुल को लेकर पड़ताल कर रही है. यह भी सामने आया है कि एक माह में दो से तीन बार विनोद को स्मैक मिलती थी, जिसे वह बेचता था.

जोधपुर. बिलाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक का धंधा करने वाले एक दंपती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने विनोद चौधरी और दो महिला को मादक पदार्थ रखने पर एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के मांफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि 'हमने स्मैक बेचने की गलती की है. हमारी वजह से जो घर बरबाद हुए हैं, उनसे माफी मांगते हैं.

थानाधिकारी घेरवसिंह गुंसाईवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विनोद जाट और उसकी पत्नी अपने घर से स्मैक बेचने का काम करते हैं. इसकी जांच के लिए पुलिस की टीम लगाई गई. पुख्ता जानकारी होने के बाद मंगलवार दोपहर में उनके घर पर दबिश दी गई. घर पर उस समय विनोद और उसकी पत्नी मौजूद थी. दोनों की तलाशी में कोई मादक पदार्थ नहीं मिला, लेकिन घर की तलाश में कई जगह पर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बरामद हुईं. इसके अलावा तलाशी में 1 लाख 25 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं.

पढ़ें. Rajasthan : अजमेर में सवा करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त, हवन सामग्री की आड़ में झारखंड से लाई जा रही थी खेप

चित्तौड़गढ़ से लाते स्मैक : पुलिस ने दंपती से पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि 2 से 3 साल से दोनों स्मैक के काम में लिप्त हैं. जिनको नशे की आदत पड़ चुकी है, वे लोग उनके घर जाकर पुड़िया खरीदते हैं. दोनों से पता चला कि यह स्मैक चित्तौड़गढ़ के गंगरार निवासी राहुल नामक युवक से खरीदते हैं. पुलिस गंगरार निवासी राहुल को लेकर पड़ताल कर रही है. यह भी सामने आया है कि एक माह में दो से तीन बार विनोद को स्मैक मिलती थी, जिसे वह बेचता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.