जोधपुर. प्रताप नगर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नकबजन के कब्जे से सोने-चांदी के करीबन तीन लाख रुपए कीमत के आभूषण भी बरामद किए हैं. जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने में 26 दिसम्बर को एक पीड़ित ने रिपोर्ट दी थी कि उसके घर में निर्माण का काम चल रहा था. उसी दौरान उसके घर में रखी अलमारी वैसे कुछ पैसे और आभूषण गायब हो गए. जिस पर पीड़ित की ओर से जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया और पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की गई.
प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में गहनता से अनुसंधान करने के बाद एक स्पेशल टीम को गठित किया और गठित टीम की ओर से प्रार्थी के घर आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई. प्रार्थी के घर घटना से पूर्व बिजली फिटिंग कारीगर मोहम्मद नदीम की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तो मोहम्मद नदीम द्वारा चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया गया. जिस पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार कर लिया साथ, ही उसके कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं. जिन की वर्तमान कीमत लगभग तीन लाख रुपये है.
पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवक घायल, हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया, आरोपी मोहम्मद नदीम आले दर्जे का नकबजन है. जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, साथ ही जोधपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.