ETV Bharat / state

जोधपुर की बिलाड़ा पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, रिवॉल्वर भी बरामद

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:13 PM IST

जोधपुर की बिलाड़ा पुलिस ने अवैध रिवॉल्वर के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पूछताछ करने के लिए रिमांड लिया है.

jodhpur news, rajasthan news
जोधपुर पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा पुलिस ने रविवार रात को कस्बे के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के पास से अवैध रिवॉल्वर के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

थानाधिकारी मनिष देव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सुचना मिली थी की कस्बे में अवैध हथियारों की तस्करी होने वाली है. जिसपर रविवार रात को बिलाड़ा पुलिस के जवान सादी वर्दी में कस्बे की विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान रात करीब 11 बजे के कस्बे के बाहर बने सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के पास बाइक पर सवार एक व्यक्ति खड़ा होकर अवैध हथियार बचने की फिराक में था. मोर्चरी के पास अवैध हथियार रिवॉल्वर लेकर खड़े व्यक्ति के पास एक दूसरा व्यक्ति हथियार लेने के लिए आने वाला था. शक के आधार पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध रिवॉल्वर मिली. जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ंः जोधपुर: IPL मैच पर सट्टा लगा रहे तीन सटोरिए गिरफ्तार, करीब 85 लाख का हिसाब-किताब बरामद

बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मदन सिंह राजपुत है जो पाली के रायपुर का रहने वाला है. पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर अवैध हथियार खरीद स्त्रोत, अपराध और अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता के बारे में पुछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड लिया है. वहीं, इस कार्रवाई के लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ बिलाड़ा पुलिस को सम्मानित करेंगे.

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा पुलिस ने रविवार रात को कस्बे के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के पास से अवैध रिवॉल्वर के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

थानाधिकारी मनिष देव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सुचना मिली थी की कस्बे में अवैध हथियारों की तस्करी होने वाली है. जिसपर रविवार रात को बिलाड़ा पुलिस के जवान सादी वर्दी में कस्बे की विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान रात करीब 11 बजे के कस्बे के बाहर बने सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के पास बाइक पर सवार एक व्यक्ति खड़ा होकर अवैध हथियार बचने की फिराक में था. मोर्चरी के पास अवैध हथियार रिवॉल्वर लेकर खड़े व्यक्ति के पास एक दूसरा व्यक्ति हथियार लेने के लिए आने वाला था. शक के आधार पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध रिवॉल्वर मिली. जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ंः जोधपुर: IPL मैच पर सट्टा लगा रहे तीन सटोरिए गिरफ्तार, करीब 85 लाख का हिसाब-किताब बरामद

बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मदन सिंह राजपुत है जो पाली के रायपुर का रहने वाला है. पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर अवैध हथियार खरीद स्त्रोत, अपराध और अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता के बारे में पुछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड लिया है. वहीं, इस कार्रवाई के लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ बिलाड़ा पुलिस को सम्मानित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.