जोधपुर. बासनी पुलिस थाना इलाके के मधुबनी में करीब 25 दिन पहले कुछ बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम मालिक की कार की डिक्की खोल कर उसमें रखे जेवरात से भरे दो बैग चोरी कर लिए थे. जिनकी कीमत लगभग 20 से 25 लाख थी. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को उड़ीसा से पकड़ा है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. पुलिस को गाड़ी नंबर के आधार पर पता लगा कि चोर गैंग ओडिसा की है. जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर एक स्पेशल टीम को ओडिसा भेजा गया. जहां से पुलिस ने इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी दासरवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से लगभग 141 ग्राम सोना भी बरामद किया है.
पुलिस निरीक्षक राजू राम बामणिया ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने इस मामले को लेकर एक टीम को उड़ीसा के लिए भेजा है. जहां पर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. ज्वेलरी शोरूम मालिक के बैग में लगभग आधा किलो सोना और 8 किलो चांदी के जेवरात थे. जिसे भी आरोपी से बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
राजू राम बामणिया ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है. जो कि भारत के अलग-अलग शहरों में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है. पूरे मामले में अभी 3 अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.