ETV Bharat / state

जोधपुर : दो मेड इन US ऑटोमेटिक पिस्टल सहित कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार - crime in jodhpur

अवैध हथियार तस्कर के खिलाफ लोहावट थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है. एक हथियार तस्कर को मेड इन यूएस दो ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है.

arms smuggling in jodhpur,  arms smuggler arrested jodhpur
हथियार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:32 PM IST

लोहावट (जोधपुर). जोधपुर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के स्मगलर भंवराराम उर्फ भंवरिया को दो ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसपी अनिल कयाल ने बताया की अवैध हथियारों, मादक पदार्थो व गैंगस्टर्स की धरपकड़ के जिले के सभी थानाधिकारियों व डीएसटी टीम को विशेष निर्देश दे रखे थे. इसी अभियान के तहत डीएसटी टीम के श्रवण कुमार को मुखबिर के द्वारा पुख्ता सुचना मिली की लोहावट के रुपाणा-जेताणा निवासी भंवराराम उर्फ़ भंवरिया मध्यप्रदेश अवैध पिस्टल खरीदकर लाया है और यहां स्थानीय अपराधियो को बेचने की फिराक में है.

पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी देवराजनाड़ा से लोहावट की तरफ आ रहा है. पुख्ता सुचना के आधार पर डीएसटी ने लोहावट थानाधिकारी इमरान खान के साथ सयुंक्त कार्रवाई करते हुए आधुनिक हथियारों व बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस होकर पुलिस टीम ने हथियार स्मगलर भंवराराम उर्फ़ भंवरिया जाट को घेरकर उसे पकड़ किया. तलाशी लेने पर उसके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल मिली जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ था. आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिए.

पढ़ें- महामारी से लड़ने के लिए युवा व्यवसायियों ने MGH को भेंट किए 22 लाख के मेडिकल इक्विपमेंट

लोहावट थाना पुलिस ने बताया की आरोपी कुख्यात बदमाश व गैंगस्टर है. 2018 में सामराऊ में हुई आगजनी की घटना का मास्टर माइंड था और वर्ष 2017 में बाप में 15 लाख रुपये की डकैती मामले में भी शामिल था. एसपी अनिल कयाल ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम लोहावट थानाप्रभारी इमरान खान, डीएसटी टीम के अमनाराम, श्रवणकुमार, देवाराम, कमांडो मोहनराम, प्रदीप विशनोई, बजरंग, गोपीकिशन, जोराराम की विशेष भूमिका के चलते सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

अपहरण कर हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

शहर की खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने के मामले में 2 और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसीपी देरावसिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को थाना पर प्रार्थीया जेबुनिसा उर्फ गुड्डी निवासी बोम्बे मोटर्स पीएस प्रतापनगर जोधपुर ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि मेरे पुत्र मनान खान का सिवांची गेट एरिया से अपहरण कर उसको अन्य स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गयी. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण में आसुचना का संकलन कर मुखबिर तंत्र को विकसित कर बाद हत्या के आरोपी इन्साफ उर्फ तापीया मोबिन पुत्र मो फारूक को गिरफ्तार किया गया. प्रकरण में इससे पूर्व भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

लोहावट (जोधपुर). जोधपुर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के स्मगलर भंवराराम उर्फ भंवरिया को दो ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसपी अनिल कयाल ने बताया की अवैध हथियारों, मादक पदार्थो व गैंगस्टर्स की धरपकड़ के जिले के सभी थानाधिकारियों व डीएसटी टीम को विशेष निर्देश दे रखे थे. इसी अभियान के तहत डीएसटी टीम के श्रवण कुमार को मुखबिर के द्वारा पुख्ता सुचना मिली की लोहावट के रुपाणा-जेताणा निवासी भंवराराम उर्फ़ भंवरिया मध्यप्रदेश अवैध पिस्टल खरीदकर लाया है और यहां स्थानीय अपराधियो को बेचने की फिराक में है.

पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी देवराजनाड़ा से लोहावट की तरफ आ रहा है. पुख्ता सुचना के आधार पर डीएसटी ने लोहावट थानाधिकारी इमरान खान के साथ सयुंक्त कार्रवाई करते हुए आधुनिक हथियारों व बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस होकर पुलिस टीम ने हथियार स्मगलर भंवराराम उर्फ़ भंवरिया जाट को घेरकर उसे पकड़ किया. तलाशी लेने पर उसके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल मिली जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ था. आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिए.

पढ़ें- महामारी से लड़ने के लिए युवा व्यवसायियों ने MGH को भेंट किए 22 लाख के मेडिकल इक्विपमेंट

लोहावट थाना पुलिस ने बताया की आरोपी कुख्यात बदमाश व गैंगस्टर है. 2018 में सामराऊ में हुई आगजनी की घटना का मास्टर माइंड था और वर्ष 2017 में बाप में 15 लाख रुपये की डकैती मामले में भी शामिल था. एसपी अनिल कयाल ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम लोहावट थानाप्रभारी इमरान खान, डीएसटी टीम के अमनाराम, श्रवणकुमार, देवाराम, कमांडो मोहनराम, प्रदीप विशनोई, बजरंग, गोपीकिशन, जोराराम की विशेष भूमिका के चलते सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

अपहरण कर हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

शहर की खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने के मामले में 2 और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसीपी देरावसिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को थाना पर प्रार्थीया जेबुनिसा उर्फ गुड्डी निवासी बोम्बे मोटर्स पीएस प्रतापनगर जोधपुर ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि मेरे पुत्र मनान खान का सिवांची गेट एरिया से अपहरण कर उसको अन्य स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गयी. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण में आसुचना का संकलन कर मुखबिर तंत्र को विकसित कर बाद हत्या के आरोपी इन्साफ उर्फ तापीया मोबिन पुत्र मो फारूक को गिरफ्तार किया गया. प्रकरण में इससे पूर्व भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.