जोधपुर. जय नारायण व्यास विवि के छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी पिछले 1 माह प्रदेश के अलग अलग जिलो में जाकर छात्र हितों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ. अब 13 सितंबर को छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
रविंद्र सिंह ने बताया कि वे छात्रों की फीस वापसी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम पहले ही तय हो गया था लेकिन सरकार ने छात्रों की आवाज को दबाने के लिए एक आदेश निकालकर धरना-प्रदर्शन, भीड़भाड़ आदि पर रोक लगा दी है. इसके बाद भी विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. REET की तैयारी कर रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, तेल टैंकर ने कुचला
ये हैं मांगे
रविंद्र सिंह भाटी ने 4 अगस्त से जोधपुर के जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन (protest of student union in Jodhpur) कर अपने आंदोलन की शुरुआत की थी. इसके बाद भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर सहित अलग-अलग जिलों में जाकर प्रदर्शन कर चुके हैं. रविंद्र सिंह ने वैश्विक महामारी के दौर में छात्रों से वसूली जाने वाली लाइब्रेरी फीस, एग्जामिनेशन फीस सहित अन्य फीस को वापस करने की मांग की है.