जोधपुर. जोधपुर सेंट्रल में मोबाइल फोन मिलना आम बात हो चुकी है. हाल ही में जोधपुर सेंट्रल जेल से पुलिस को तलाशी के दौरान 7 मोबाइल चार्जर और अफीम का दूध बरामद हुआ था. इसके चलते जेल अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा का प्रशासकीय आधार पर तबादला (Jodhpur Jail Superintendent transferred) कर दिया गया है. उनकी जगह राजपाल सिंह को दी गई है.
जानकारी के अनुसार, जेल में प्रतिबंधित सामग्री मिलने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. मामले में पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद जेल अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा का तबादला प्रशासकीय आधार पर कर दिया गया. विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अब राजपाल सिंह को जोधपुर जेल अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है.
पुलिस भेजती है हर रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जेल में जब भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है, और अगर उस दौरान प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल चार्जर, इयरफोन इत्यादि बरामद होता है तो उस संबंध में मामला दर्ज किया ही जाता है. इसके अलावा इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर जेल विभाग को भी भेजी जाती है. संभवत पुलिस विभाग द्वारा भेजी गई सभी रिपोर्ट के आधार पर जेल अधीक्षक का तबादला किया गया है.
अब मिल चुके है 25 से अधिक मोबाइल
अब तक पुलिस द्वारा जोधपुर सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान 25 से अधिक मोबाइल बरामद हो चुके हैं. गत 24 फरवरी को मध्यरात्रि की तलाशी के दौरान 17 मोबाइल और 8 सिम कार्ड बरामद हुए. इसके कुछ दिन बाद जेल के राशन स्टोर का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बोरियों के अंदर से प्रतिबंधित सामग्री निकाली जा रही थी. साथ ही प्राइवेट पार्ट में मोबाइल छुपाकर जेल में ले जाने का मामला भी सामने आया था. इसमें पुलिस ने दो जेल प्रहरीयों को गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही हाल ही में गत 7 नवंबर को तलाशी के दौरान भी 8 मोबाइल सिम कार्ड, चार्जर और इयरफोन सहित अफीम का दूध बरामद हुआ था.