ETV Bharat / state

ट्रेन में चोरी हुआ मोबाइल 24 घंटे में बरामद, खुश हुई बैंक मैनेजर, जानिए कैसे मिला स्मार्टफोन - रुथ थॉमस मौबाइल चोरी और रिकवरी की कहानी बयां की

ट्रेन में चोरी हुआ मोबाइल 24 घंटे में मिला तो खुश हुई बैंक मैनेजर रात मंडोर एक्सप्रेस ने फोन चोरी हुआ, जोधपुर जीआरपी ने 24 घंटे में ढूंढ कर दिलाया

Ruth thomas receiving recover mobile from Jodhpur GRP
रुथ थॉमस को बरामद मोबाइल लौटाते हुए पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:38 AM IST

बैंक मैनेजर रुथ थॉमस मौबाइल चोरी और रिकवरी की कहानी बयां की

जोधपुर. कहते हैं कि पुलिस चाह ले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. इसी की बानगी जोधपुर जीआरपी पुलिस ने रविवार को साबित कर दिया. पुलिस ने मंडोर एक्सप्रेस में जयपुर स्टेशन पर देर रात को एक महिला का महंगा मोबाइल चोरी होने के 24 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया. उसके बाद ढूंढे गए मोबाइल को उसके मालिक को वापस सौंप दिया. पीड़ित महिला, जो कि एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, ने राजकीय रेलवे पुलिस का दिल से धन्यवाद दिया है. साथ ही बरामद मोबाइल को खुशी खुशी लेकर वापस लौट गईं.

दरअसल शहर की एक बैंक मेनेजर का महंगा मोबाइल 19 अगस्त की रात दो बजे दिल्ली से जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस से आते समय जयपुर स्टेशन पर किसी ने झपट्टा मारकर ले उड़ा. रेल के डिब्बे में मौजूद आरपीएफ के जवानों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बोगी में तलाशी भी ली लेकिन उन्हें उस समय कोई मोबाइल नहीं मिला. जोधपुर जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि रविवार सुबह जब ट्रेन जोधपुर पहुंची तो कायलना रोड निवासी बैंक मेनेजर रुथ थॉमस ने थाने में मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि रात को मण्‍डोर एक्‍सप्रेस मे जोधपुर के लिये आ रही थी. उसी दौरान रेलवे स्‍टेशन जयपुर पर मेरा मोबाइल किसी अज्ञात व्‍यक्‍ति ने स्नैच कर लिया है.

पढ़ें Jodhpur Police Action: जोधपुर पुलिस ने बरामद किए लाखों के मोबाइल

जानिए कैसे पुलिस ने बरामद किया चोरी का मोबाइल : जोधपुर जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि रविवार सुबह हेड कांस्टेबल धनराज ने मोबाइल नंबर और ईएमआई नंबर के आधार पर तकनीकी रूप से मोबाइल खोजबीन का काम शुरू किया. गनीमत थी कि उस वक्त मोबाइल ऑन था और लोकेशन अजमेर आ रही थी. इस पर जीआरपी थाना अजमेर को सुचित कर स्‍टेशन पर तलाशी करवाई गई. इसी बीच उक्‍त मोबाइल पर लगातार काल भी किए गए. इसके चलते जीआरपी पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी ने उक्त मोबाइल को रेलवे स्टेशन के बाहर एक दुकान पर देना बताया. जीआरपी के जवानों ने दुकान से मोबाइल बरामद किया. उसके बाद बरामद मोबाइल जोधपुर भेजा गया. रविवार देर शाम को मोबाइल के जोधपुर पहुंचने के बाद बैंक मैनेजर को थाना वापस बुलाया गया. वहां जीआरपी पुलिस ने उनका मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया. रुथ थॉमस अपना मोबाइल वापस पाकर काफी खुश नजर आईं. उन्होंने जीआरपी के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें अलवर में पुलिस ने करीब 5 लाख के 40 गुम मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल धारकों को दे दिया

बैंक मैनेजर रुथ थॉमस मौबाइल चोरी और रिकवरी की कहानी बयां की

जोधपुर. कहते हैं कि पुलिस चाह ले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. इसी की बानगी जोधपुर जीआरपी पुलिस ने रविवार को साबित कर दिया. पुलिस ने मंडोर एक्सप्रेस में जयपुर स्टेशन पर देर रात को एक महिला का महंगा मोबाइल चोरी होने के 24 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया. उसके बाद ढूंढे गए मोबाइल को उसके मालिक को वापस सौंप दिया. पीड़ित महिला, जो कि एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, ने राजकीय रेलवे पुलिस का दिल से धन्यवाद दिया है. साथ ही बरामद मोबाइल को खुशी खुशी लेकर वापस लौट गईं.

दरअसल शहर की एक बैंक मेनेजर का महंगा मोबाइल 19 अगस्त की रात दो बजे दिल्ली से जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस से आते समय जयपुर स्टेशन पर किसी ने झपट्टा मारकर ले उड़ा. रेल के डिब्बे में मौजूद आरपीएफ के जवानों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बोगी में तलाशी भी ली लेकिन उन्हें उस समय कोई मोबाइल नहीं मिला. जोधपुर जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि रविवार सुबह जब ट्रेन जोधपुर पहुंची तो कायलना रोड निवासी बैंक मेनेजर रुथ थॉमस ने थाने में मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि रात को मण्‍डोर एक्‍सप्रेस मे जोधपुर के लिये आ रही थी. उसी दौरान रेलवे स्‍टेशन जयपुर पर मेरा मोबाइल किसी अज्ञात व्‍यक्‍ति ने स्नैच कर लिया है.

पढ़ें Jodhpur Police Action: जोधपुर पुलिस ने बरामद किए लाखों के मोबाइल

जानिए कैसे पुलिस ने बरामद किया चोरी का मोबाइल : जोधपुर जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि रविवार सुबह हेड कांस्टेबल धनराज ने मोबाइल नंबर और ईएमआई नंबर के आधार पर तकनीकी रूप से मोबाइल खोजबीन का काम शुरू किया. गनीमत थी कि उस वक्त मोबाइल ऑन था और लोकेशन अजमेर आ रही थी. इस पर जीआरपी थाना अजमेर को सुचित कर स्‍टेशन पर तलाशी करवाई गई. इसी बीच उक्‍त मोबाइल पर लगातार काल भी किए गए. इसके चलते जीआरपी पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी ने उक्त मोबाइल को रेलवे स्टेशन के बाहर एक दुकान पर देना बताया. जीआरपी के जवानों ने दुकान से मोबाइल बरामद किया. उसके बाद बरामद मोबाइल जोधपुर भेजा गया. रविवार देर शाम को मोबाइल के जोधपुर पहुंचने के बाद बैंक मैनेजर को थाना वापस बुलाया गया. वहां जीआरपी पुलिस ने उनका मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया. रुथ थॉमस अपना मोबाइल वापस पाकर काफी खुश नजर आईं. उन्होंने जीआरपी के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें अलवर में पुलिस ने करीब 5 लाख के 40 गुम मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल धारकों को दे दिया

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.