जोधपुर. जोधपुर घनश्याम जी मंदिर में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान हादसे में घायल युवक के दम तोड़ने के बाद शनिवार को मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया गया था. इस मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने रविवार को भाजपा नेता अतुल भंसाली सहित स्वर्णकार (सोनी) समाज के लोगों के खिलाफ शव सम्मान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाने के सब इंस्पेक्टर दीपलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच एएसआई रमेश चंद्र को सौंपी गई है.
मृत शरीर सम्मान अधिनियम की अवहेलना : सब इंस्पेक्टर दीपलाल ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन घनश्याम जी मंदिर में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान हादसे में कैलाश सोनी घायल हो गया था. शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद भाजपा नेता अतुल भंसाली, राजेंद्र सोनी, दिलीप सोनी, नरेंद्र सोनी सहित सोनी समाज के अध्यक्ष भोजराज महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने लगे और सड़क पर जाम लगा दिया. एसआई दीपलाल ने बताया कि यह कृत्य राजस्थान सरकार के मृत शरीर सम्मान अधिनियम की अवहेलना करता है, इस कारण उनपर मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें. Jodhpur : जोधपुर मंदिर हादसे में जख्मी युवक ने तोड़ा दम, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
केवल भाजपा नेता और पार्षदों पर की गई करवाई : वहीं, भाजपा नेता अतुल भंसाली ने इसे सरकार की तानाशाही बताया है. उन्होंने कहा कि हमने तो समाज और आमजन से मदद का आह्वान किया था. उनका आरोप है कि सरकार ने एकतरफा कार्रवाई की है. मोर्चरी पर कांग्रेस की विधायक भी पहुंचीं थीं, लेकिन कार्रवाई भाजपा के नेता और पार्षदों पर की गई है. बता दें कि कैलाश सोनी की मृत्यु के बाद परिजन और समाज के लोग मोर्चरी पर एकत्र हुए थे. उन्होंने देवस्थान विभाग की ओर से संचालित घनश्याम जी मंदिर में हुए हादसे को लेकर सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की थी. इसके चलते शनिवार देर शाम तक प्रतिरोध बना रहा और मोर्चरी के बाहर सड़क पर जाम भी लगाया गया. हालांकि, रविवार सुबह परिजन शव लेकर चले गए. रविवार को पुलिस ने भाजपा नेता और स्वर्णकार समाज के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.