जोधपुर. जिले की कई जगहों पर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. जोधपुर में भी अलग-अलग जगह पर लगी मूर्तियों का गुलाब सागर में विसर्जन किया गया. जहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त दिखाई दिए. साथ ही जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में विराजित गणपति की इको फ्रेंडली मूर्ति को भी पांडाल में ही विसर्जित किया गया.
मिट्टी के बने गणेश जी की मूर्ति से निकलने वाली मिट्टी को लोगों ने अपने घरों में पौधारोपण के लिए इस्तेमाल किया. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में लगी इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा का पंडाल में ही बड़े धूमधाम से विसर्जन किया गया. मूर्ति के ऊपर चारों तरफ पानी के पाइप लगाकर फव्वारे से गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
पढ़ें: CM अशोक गहलोत शुक्रवार को लॉन्च करेंगे जन सम्पर्क पोर्टल
वहीं क्षेत्रवासियों ने गाजे-बाजे के साथ नृत्य कर गणपति को विदा किया. गणेश महोत्सव समिति का कहना है कि इस बार गणपति की मूर्ति को ओपन जीप में बैठाया गया था. जिसमें उनके चालक मूषक सीट बेल्ट लगाकर यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दे रहे थे, तो वहीं अगले वर्ष एक बार फिर से इसी पांडाल में गणपति की मूर्ति को एक नए संदेश के साथ बैठा कर आम जनता को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा.