जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में गुरुवार को एक सांड घर में दाखिल हो गया और घर में जब उसे कोई नजर नहीं आया तो वह सीढ़ियों के रास्ते छत पर चला गया. छत पर सांड ने जब उछल कूद शुरू की तो घर वालों ने छत पर जाकर देखा तो उन्हें पता चला की छत पर सांड है.
कुड़ी के सेक्टर 8 के मकान नंबर 40 की छत पर चढ़े सांड को नीचे उतारना अपने आप में एक चुनौती थी. इसको लेकर कुछ देर तक प्रयास किए, लेकिन सांड वापस सीढियों से नीचे नहीं उतर रहा था. तमाम प्रयास करने के बाद भी सांड उतरने को तैयार नहीं था. बाद में कुछ लोगों ने सांड को नीचे उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई, लेकिन ऊंचाई पर खड़े सांड को क्रेन से भी उतारना आसान नहीं था.
पढे़ंः 70 वर्षीय बुजुर्ग की विचित्र अर्जी, सिंधु से करुंगा शादी
वहीं कुछ पशुपालन से जुड़े व्यक्ति ने सलाह दी की सांड की आंख पर कपड़ा बांध दो कपड़ा बांधने से वह नीचे उतरते समय विचलित नहीं होगा. इस पर बड़ी मशक्कत से सांड की आंख पर कपड़ा बांधा गया और उसे बाद में क्रेन से लटकाकर धीरे-धीरे नीचे उतारा गया.