ETV Bharat / state

घर की छत पर चढ़ा सांड...कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की साहयता से उतारा गया नीचे - news of Jodhpu

जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में गुरुवार को एक सांड घर की सीढ़ियों से छत पर चढ़ गया. वहीं, क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद सांड को छत से नीचे उतारा गया.

जोधपुर छत पर चढ़ा सांड,Jodhpur roof climbed bull
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 5:57 PM IST

जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में गुरुवार को एक सांड घर में दाखिल हो गया और घर में जब उसे कोई नजर नहीं आया तो वह सीढ़ियों के रास्ते छत पर चला गया. छत पर सांड ने जब उछल कूद शुरू की तो घर वालों ने छत पर जाकर देखा तो उन्हें पता चला की छत पर सांड है.

घर की छत पर चढ़ा सांड

कुड़ी के सेक्टर 8 के मकान नंबर 40 की छत पर चढ़े सांड को नीचे उतारना अपने आप में एक चुनौती थी. इसको लेकर कुछ देर तक प्रयास किए, लेकिन सांड वापस सीढियों से नीचे नहीं उतर रहा था. तमाम प्रयास करने के बाद भी सांड उतरने को तैयार नहीं था. बाद में कुछ लोगों ने सांड को नीचे उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई, लेकिन ऊंचाई पर खड़े सांड को क्रेन से भी उतारना आसान नहीं था.

पढे़ंः 70 वर्षीय बुजुर्ग की विचित्र अर्जी, सिंधु से करुंगा शादी

वहीं कुछ पशुपालन से जुड़े व्यक्ति ने सलाह दी की सांड की आंख पर कपड़ा बांध दो कपड़ा बांधने से वह नीचे उतरते समय विचलित नहीं होगा. इस पर बड़ी मशक्कत से सांड की आंख पर कपड़ा बांधा गया और उसे बाद में क्रेन से लटकाकर धीरे-धीरे नीचे उतारा गया.

जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में गुरुवार को एक सांड घर में दाखिल हो गया और घर में जब उसे कोई नजर नहीं आया तो वह सीढ़ियों के रास्ते छत पर चला गया. छत पर सांड ने जब उछल कूद शुरू की तो घर वालों ने छत पर जाकर देखा तो उन्हें पता चला की छत पर सांड है.

घर की छत पर चढ़ा सांड

कुड़ी के सेक्टर 8 के मकान नंबर 40 की छत पर चढ़े सांड को नीचे उतारना अपने आप में एक चुनौती थी. इसको लेकर कुछ देर तक प्रयास किए, लेकिन सांड वापस सीढियों से नीचे नहीं उतर रहा था. तमाम प्रयास करने के बाद भी सांड उतरने को तैयार नहीं था. बाद में कुछ लोगों ने सांड को नीचे उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई, लेकिन ऊंचाई पर खड़े सांड को क्रेन से भी उतारना आसान नहीं था.

पढे़ंः 70 वर्षीय बुजुर्ग की विचित्र अर्जी, सिंधु से करुंगा शादी

वहीं कुछ पशुपालन से जुड़े व्यक्ति ने सलाह दी की सांड की आंख पर कपड़ा बांध दो कपड़ा बांधने से वह नीचे उतरते समय विचलित नहीं होगा. इस पर बड़ी मशक्कत से सांड की आंख पर कपड़ा बांधा गया और उसे बाद में क्रेन से लटकाकर धीरे-धीरे नीचे उतारा गया.

Intro:Body:
छत पर चढ़े सांड को क्रेन से लटका कर नीचे उतारा


जोधपुर। शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में गुरुवार को एक सांड घर में दाखिल हो गया और घर में जब उसे कोई नजर नहीं आया तो वह सीढ़ियों के रास्ते छत पर चला गया छत पर सांड ने जब उछल कूद शुरू की तो घर वालों को पता चला छत पर जाकर देखा तो सबके होश उड़ गए। कुड़ी के सेक्टर 8 के मकान नंबर 40 की छत पर चढ़े सांड को नीचे उतारना अपने आप में एक चुनौती थी इसको लेकर कुछ देर तक प्रयास किए लेकिन सांड वापस सीढियों से नीचे नही उतर रहा था। तमाम प्रयास करने के बाद भी सांड उतरने को तैयार नहीं था। बाद लोगो ने कुछ लोगो सैंड को नीचे उतारने के एक क्रेन का उपयोग करने की सलाह दी। इस पर एक क्रेन बुलाई गई। लेकिन ऊंचाई पर खड़े सांड को क्रेन से भी उतारना आसान नही था। पशुपालन से जुड़े व्यक्ति ने सलाह दी की सांड की आंख पर कपड़ा बांध दो कपड़ा बांधने से वह नीचे उतरते समय विचलित नहीं होगा इस पर बड़ी मशक्कत से सांड की आंख पर कपड़ा बांधा गया और उसे बाद में क्रेन से लटकाकर धीरे-धीरे नीचे उतारा गया। इस दौरान यह नजारा देखने के लिए कुड़ी के सेक्टर 8 में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.