जोधपुर. शहर में 20वें पोलो सीजन का आगाज 25 नवंबर से जोधपुर के एयर फोर्स रोड स्थित पोलो मैदान में हो रहा है. ऐसे में 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस सीजन के मुख्य संरक्षक जोधपुर के पूर्व नरेश महाराजा गज सिंह होंगे. जिनके तत्वाधान में पिछले 20 वर्षों से जोधपुर में पोलो सीजन का आयोजन करवाया जा रहा है.
25 नवंबर से शुरू होने वाले पोलो सीजन में 6 टूर्नामेंट होंगे. जिसमे 25 से 29 नवंबर को हरमिज कप अरीना पोलो 2 गोल, 30 से 4 दिसंबर को जोधपुर पोलो कप अरीना पोलो 4 गोल, 5 से 9 दिसंबर को उमेद भवन पैलेस अरीना पोलो 4 गोल, 13 से 18 दिसंबर तक एच् एच् महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल, 19 से 24 दिसंबर तक राजपुताना सेंट्रल इंडिया कप और 25 से 30 दिसंबर तक महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 10 गोल के मैच होंगे.
जोधपुर पोलो इंस्टीट्यूट के मानद सचिव कर्नल उमेद सिंह ने बताया कि इस बार होने वाले पोलो सीजन में लगभग 40 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. जिनमें से कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड अर्जेंटीना और फ्रांस से खेलने के लिए जोधपुर आ रहे हैं.
कर्नल उमेद सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर को साइकिल पोलो का मैच होगा और 30 दिसंबर को उमेद पैलेस से पोलोग्राउंड तक विंटेज कार रैली भी निकाली जाएगी. साथ ही 31 दिसंबर को फ्रांस के मशहूर पोलो खिलाड़ी के पुत्र जोधपुर पहुंचेंगे. इस दौरान पोलो सीजन के अंतिम दिन भी उनके साथ मैच खेला जाएगा.
पढ़ेंः फणनवीस के राजतिलक पर गहलोत का बयान, बोले- इस तरह छिपकर शपथ दिलाना कौन सी नैतिकता
कर्नल उमेद सिंह ने बताया कि पोलो ग्राउंड में होने वाले विश्व पोलो सीजन में प्रवेश हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है. जिसके चलते जोधपुर सहित बाहरी लोग निशुल्क पोलो ग्राउंड में आकर मैच का आनंद उठा सकते हैं. बीते साल पोलो सीजन मैच में राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना भी जोधपुर में मौजूद थे और उनके द्वारा अपनी एक अलग टीम भी उतारी गई थी. इस वर्ष भी पोलो सीजन के दौरान राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना के आने की उम्मीद है.