जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हॉकी मैदान में हुए गैंगरेप के आरोपियों के डीएनए के नमूने पुलिस ने जुटाकर एफएसएल को भेज दिए हैं. गुरुवार को दूसरे दिन भी पुलिस ने आरोपियों के मार्फत घटना से जुडी जानकारियां जुटाई. दस्तावेजों से जुड़ी कार्रवाई की. उसके बाद दोपहर में सेंट्रल जेल वापस न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
दो दिन में पुलिस आरोपियों को पुलिस मौके पर भी लेकर गई. हर स्थल की तस्दीक करवाई गई. पावटा ब्रिज के पास स्थित खाद बीज की दुकान बताई, जहां घटना के दिन रात ढाई बजे युवक व युवती से मिले थे. उसके बाद पुलिस उन्हें हॉकी मैदान लेकर गई. जहां आरोपी समंदरसिंह, भट्टमसिंह व धर्मपालसिंह ने स्वीकार किया कि चार दिन पहले यहां दरिंदगी को अंजाम दिया था. तीनों आरोपियों को पुलिस बुधवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी.
पढ़ें: राजस्थान : जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला, आरोपी पॉक्सो कोर्ट में बोले- साहब गलती हो गई
जोधपुर पुलिस इस मामले में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती है. जल्द से जल्द चालान पेश करने के लिए जांच अधिकारी एडीसीपी निशांत भारद्वाज के निर्देशन में एसआईटी लगातार काम कर रही है. उच्चाधिकारी खुद एक-एक पहूल को देख रहे हैं. जिससे कोर्ट में किसी तरह की कमी नहीं रहे है. डीएनए सैंपल की रिपोर्ट समय पर मिले, इसके लिए भी उच्चस्तरीय प्रयास किए गए हैं. जिससे कोर्ट में जरूरत के समय रिपोर्ट उपलब्ध हो जाए.
पढ़ें: JNVU gangrape case: संगीता बेनीवाल ने की पीड़िता से मुलाकात, आरोपियों की जेल में हुई शिनाख्त परेड
गौरतलब है कि रविवार अलसुबह जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के हॉकी मैदान में तीनों आरोपियों ने नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप किया था. इस दौरान उसके साथ आए युवक को बंदी बनाकर रखा. उसके साथ मारपीट भी की गई. सुबह करीब 5 बजे वहां मार्निंग वॉक के लिए आने वाले एक बुजुर्ग ने युवती की आवाज सुनी और चिल्लाए, तो युवक पीड़िता को छोड़कर भाग गए. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. रविवार सुबह प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा व पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा दोनों जोधपुर में थे. पुलिस ने तुरंत सक्रिय होकर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया. मामले में पावटा स्थित गेस्ट हाउस का मैनेजर सुरेश कुमार जाट को भी गिरफ्तार किया गया है.